
विदेशी नम्बर से बनाया गया डीएम का फर्जी व्हाट्सएप
विदेशी नम्बर से बनाया गया डीएम का फर्जी व्हाट्सएप
-जिलाधिकारी की फोटो का भी किया जा रहा उपयोग, एफआईआर दर्ज
मथुरा । विदेशी नम्बर से मथुरा के जिलाधिकारी का फर्जी व्हाट्सएप अकांउट बना कर उसे सोशल मीडिया पर डाला गया है, इस फर्जी व्हाट्सएप आकाउंट पर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह का फोटो भी लगाया गया है ।
जिलाधिकारी की ओर से अवगत कराया है कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा उनका फेंक, फर्जी व्हाट्सएप बनाया गया है, जिसमें विदेशी मोबाइल नंबर $84922565694 का प्रयोग किया जा रहा है, जिलाधिकारी की ओर से कहा गया है इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कृपया आप सभी सावधान रहे। फर्जी व्हाट्सएप अकांउट के माध्यम से संपर्क किये जाने पर किसी तरह के झांसे में न आएं ।