
कांग्रेसियों ने बाढ पीडितों को दूसरे दिन भी बांटी राहत सामग्री
कांग्रेसियों ने बाढ पीडितों को दूसरे दिन भी बांटी राहत सामग्री
मथुरा। महानगर कांग्रेस द्वारा लगातार दूसरे दिन भी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पं. यतेन्द्र मुकद्दम के नेतृत्व में यह राहत कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत निचले इलाकों दृ जयसिंहपुरा खादर क्षेत्र और गणेश टीला क्षेत्र की कॉलोनियों में रह रहे प्रभावित परिवारों को दूध के पैकेट, खाने के पैकेट, ब्रेड के पैकेट, बिस्किट तथा फल आदि आवश्यक सामग्री पहुँचाई गई।
यतेन्द्र मुकद्दम ने कहा कि ये सभी भाई बहन जो इस समय परेशान, आहत और निराश हैं, उनकी जीविका बाढ़ में समाप्त हो चुकी है, महानगर कांग्रेस हर कदम पर उनके साथ खड़ी है, हमारा संकल्प है कि कोई भी पीड़ित परिवार अकेला न रहे और उन्हें हर संभव सहायता पहुंचे। इस दौरान विनोद आर्या, सम्मी बेगम, चांद पहलवान, राहुल मुकद्दम, गुलाम मोहम्मद, बीरो माहौर आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और राहत वितरण में सक्रिय योगदान दिया।