
साइबर क्राइम : पुलिस कर रही है पुराने ढर्रे पर ही कार्य
साइबर क्राइम : पुलिस कर रही है पुराने ढर्रे पर ही कार्य
-समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी ने पकडा तूल, बिना जांच के कार्यवाही का आरोप
मथुरा । साइबर क्राइम को लेकर पुलिस की कार्यशैली अभी भी अन्य आपराधिक गतिविधियों से निपटने जैसी ही है, पुलिस की यह कार्यशैली लोगों के लिए मुसीबत बन रही है, साइबर क्राइम को लेकर अधिक जांच पड़ताल की जरूरत पडती है जबकि पुलिस अन्य मामलों की तरह इस मामले में भी तथ्यों तक पहुंचने से पहले कार्यवाही कर रही है, फिलहाल सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा समुदाय विशेष पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकडता जा रहा है ।
सोशल मीडिया पर टिप्पणी वायरल होने के बाद एक समुदाय के लोग बडी संख्या में एकत्रित होकर शहर कोतवाली पहुंचे और युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी, इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक को बुधवार को न्यायालय से जमानत मिल गई थी, इसके बावजूद यह मामला तूल पकड़ रहा है, बुधवार को बडी संख्या में युवक के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे लोगों ने प्रदर्शन किया, युवक की मां भी इस दौरान भीड़ के साथ थी ।
युवक की मां मनु देवी पत्नी केशव देव शर्मा निवासी कृष्ण कुंज कॉलोनी सरस्वती कुंड थाना थाना हाइवे ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में मांग की है कि मेरे बेटे विनय पाठक की सोशल मीडिया आईडी को हैक करने के बाद साइबर अपराधियों ने समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, इसके बाद स्क्रीन शॉट लेकर इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया गया, इतना सब करने के बाद सैकड़ों की संख्या में समुदाय विशेष के लोग एकत्रित हुए और थाना शहर कोतवाली पहुंच गये। यहां पुलिस पर बेजा दबाव बनाया और मेरे पुत्र के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी।
पुलिस ने दबाव में एफआईआर दर्ज करने के बाद बिना जांच पड़ताल किये मेरे बेटे विनय पाठक को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस को दबाव में आने से बचना चाहिए था। पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई जांच पड़ताल नहीं की और नहीं तथ्यों को संज्ञान में लिया। इतना ही नहीं दूसरी ओर मेरे बेटे को सोशल मीडिया पर लगातार सर तन से जुदा करने जैसी धमकियां दी जा रही हैं। पूरा परिवार डरा सहमा है। परिवार को जान का खतरा है। इतना सब होने के बावजूद पुलिस एकतरफा कार्यवाही कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि हमारे परिवार को धमकियां देने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। यह जांच का विषय बताया जा रहा है जबकि मेरे बेटे के खिलाफ कार्यवाही करने में पुलिस ने जांच करने की जरूरत महसूस नहीं की। मनू देवी ने मांग की है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करे। विनय पाठक के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया अथवा नहीं, अगर हैक किया गया तो किसके द्वारा यह सब किया गया, किन लोगों ने स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि मेरा बेटा कपडे का कारोबार करता है और बेहद शांत स्वभाव का है।