आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एएसएम ने शुरू की नई पहल
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एएसएम ने शुरू की नई पहल
-मेडिटेशन से ही मस्तिष्क "तनाव मुक्त" रह सकता है-अल्पना वर्मा
-श्री श्री रवि शंकर के आर्ट ऑफ लिविंग के तहत कॉलेज में हुआ "हर घर ध्यान" का कार्यक्रम
मथुरा । केन्द्र सरकार के सांस्कृतिक विभाग ने इस दिशा में पहल की है, श्री श्री रवि शंकर के आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को "हर घर ध्यान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो हर सरकारी, गैर सरकारी और निजी संस्थाओं में आयोजित किया जाना है, मेडिटेशन छात्रों को दबाव के क्षणों में तनाव मुक्त रखेगा, शहर के एएसएम पॉलिटेक्निक कॉलेज में इस दिशा में ठोस पहल की गई है ।
एएसएम पॉलिटेक्निक के चेयरमैन मट्टूमल अग्रवाल ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर निकले छात्रों की उपलब्धियां भी गिनाईं, उन्होंने बताया कि संस्था छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है, बच्चे तनाव रहित माहौल में शिक्षा पूरी कर सकें इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, जीएसटी विभाग की डिप्टी कमिश्नर अल्पना वर्मा ने कहा कि मेडिटेशन से मस्तिष्क तनाव मुक्त होता है, एक तनाव मुक्त मस्तिष्क ही बेहतर परिणाम दे सकता है ।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के पश्चात लोगों का इस ओर गंभीरता से ध्यान गया है, मेडिटेशन हमारी कार्य क्षमता में वृद्धि करता है, साथ ही जीवन में उत्साह का संचार भी करता है जिस मेडिटेशन की हम बात कर रहे हैं, यह जीवन को खूबसूरत बनाने की पुरातन और आधुनिक पद्धतियों का समिश्रण है, यह एक ध्यान पद्धति है जिससे हम एक बोझिल मस्तिष्क को भी उल्लासित मन मस्तिष्क में परिवर्तित कर सकते हैं, जनपद में लोगों को इस प्रक्रिया से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, इसमें हर वर्ग का सहयोग लिया जा रहा है, पत्रकार वार्ता के दौरान कॉलेज के वाइस चेयरमैन अरविंद अग्रवाल, जीएसटी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर सीमा सिंह, वालियन्टर पुर्णिमा सिंह, सतीश शर्मा आदि मौजूद थे ।