
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों का थामा हाथ
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों का थामा हाथ
-हर गली मोहल्ले में जाकर पीड़ित परिवारों को दे रहे हैं सहारा
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जयसिंहपुरा स्थित बिरला मंदिर धर्मशाला के पीछे बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचकर राहत कार्यों की जानकारी ली और सहायता सामग्री वितरित की, भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यह आपदा हमारे लिए एक बड़ी परीक्षा है। जब घर परिवार संकट में होते हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के लिए खड़ा होना ही सच्ची सेवा है। भाजपा कार्यकर्ता आज हर गली मोहल्ले में जाकर पीड़ित परिवारों को सहारा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पीड़ित को भूखा न सोना पड़े और हर बच्चे को सुरक्षा का वातावरण मिले, उन्होंने प्रशासन और सरकार से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में तत्काल राहत शिविरों की संख्या बढ़ाई जाए, चिकित्सकीय टीमों की तैनाती हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा व पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाए। क्षतिग्रस्त मकानों और फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना भी आवश्यक है। वहीं उन्होंने ने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि ऐसे कठिन समय में हम सभी को जाति, वर्ग और दल से ऊपर उठकर मानवीय दृष्टि से सहयोग करना चाहिए।
वहीं महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी कहा कि बाढ़ पीड़ित भाइयों बहनों के दुख को कम करना ही अभी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में सहायता अभियान चला रहा है। सरकार और संगठन मिलकर हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने जानकारी दी कि जिन परिवारों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है, उन्हें सुरक्षित रखने हेतु ग्राम आजमपुर में अस्थायी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा पार्षद प्रतिनिधि मुनेश दीक्षित पार्षद अंकुर गुर्जर अमितपाठक आदि मौजूद थे।