
काला कारोबार : जिम्मेदार विभाग की चुप्पी से खफा हैं फार्मासिस्ट
काला कारोबार : जिम्मेदार विभाग की चुप्पी से खफा हैं फार्मासिस्ट
-फार्मासिस्टों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में दवा माफियाओं को संरक्षण का है आरोप
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दी तीव्र आंदोलन की भी चेतावनी
मथुरा । अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दवा माफिया को जिम्मेदार विभाग का संरक्षण मिलने का गंभीर आरोप लगाया है, गुरुवार को फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों फार्मासिस्ट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और दवा माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई ।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार के नेतृत्व में फार्मासिस्ट ने आरोप लगाया कि औषधि प्रशासन विभाग के डीआई प्रेम पाठक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, आगरा में दवा माफिया के खिलाफ कार्यवाही हुई है, हमने आगरा में भी प्रयास किये थे, उसके परिणाम आये लेकिन मथुरा में अधिकारी सुनने और कार्यवाही करने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि मथुरा जनपद के 90 प्रतिशत अस्पतालों में अपने मेडिकल स्टोर हैं, अपनी मनमर्जी से हॉस्पिटल के अंदर मेडिकल स्टोर खोल रखे हैं, चिकित्सक जो दवा लिखते हैं, वह दवा बाहर किसी मेडिकल स्टोर पर मिलती ही नहीं है, मजबूरी में मरीज को उसी अस्पताल के अंदर बने मेडिकल स्टोर या चिकित्सक द्वारा चिन्हित किये गये मेडिकल स्टोर से ही मनमाने दामों पर दवा खरीदने को मजबूर होना पड रहा है।
इसके अलावा बडी संख्या में जनपद भर में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं, इन पर ना तो कोई फार्मासिस्ट है और नहीं प्रशिक्षित कर्मचारी नकली दवाओं का कारोबार इन्हीं के सहारे फलफूल रहा है, जो मेडिकल स्टोर अवैध रूप से चल रहे हैं उन पर नकली दवाएं अधिक बिक रही हैं इसलिए इस तरह के मेडिकल स्टोर से दोहरी मार पड रही है, एक तरफ सरकार की ओर से जन औषधि केन्द्र खुलवा रहे हैं तो वहीं दूसरी और यह सब हो रहा है, इसी सबको लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए जुटे हैं ।