आगजनी से नियंत्रण को लेकर आमजन को दी गई जानकारी
आगजनी से नियंत्रण को लेकर आमजन को दी गई जानकारी
-अग्निशमन विभाग के निर्देशन में मोंटेकार्लो कंपनी ने लगाया शिविर
मथुरा । मंगलवार को अग्निशमन विभाग के निर्देशन में मोंटेकार्लो कंपनी के नेतृत्व में सौंख रोड पर फायर डे मनाया गया जिसमें फायर बिग्रेड अधिकारियों द्वारा आग पर नियंत्रण कैसे करें इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।
इस दौरान फायर ऑफीसर विनोद कुमार ने बताया कि आग कितने प्रकार की होती है, कैसे आग पर काबू पाया जाता है, घर में लगने वाली आग को कैसे बुझाया जा सकता है, घर व कंपनी में कौन-कौन से आग बुझाने के यंत्र उपयोग में लाने चाहिए और क्या आवश्यक है, उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, मोंटेकार्लो कंपनी से शीशपाल सिंह यादव ने विभिन्न प्रकार की आगजनी से निपटने के उपाय बताए, बादल यादव ने भी कई प्रकार की सावधानियों के बरतने की सलाह दी, इस मौके पर अशोक बिष्ट, अमित पाठक सहित कम्पनी की टीम के दर्जनों लोग मौजूद थे ।