
विधायक मेघश्याम की टोकाटाकी पर बिखर पड़े विधायक पूरन प्रकाश
विधायक मेघश्याम की टोकाटाकी पर बिखर पड़े विधायक पूरन प्रकाश
-सांसद हेमामालिनी की अध्यक्षता में चल रही दिशा की बैठक में गर्मा गया महौल
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में गुरूवार को दिशा की बैठक में भाजपा के दो विधायक आमने सामने हो लिए, एकबारगी माहौल गर्मा गया, बलदेव क्षेत्र से भाजपा के विधायक पूरन प्रकाश जब बोल रहे थे तभी गोवर्धन क्षेत्र से भाजपा के विधायक मेघश्याम सिंह को लगा कि पूरन प्रकाश का संबोधन लम्बा हो रहा है, उन्होंने बीच बीच में विधायक पूरन प्रकाश को टोकना शुरू कर दिया, एक दो बार की टोकाटाकी के बाद विधायक पूरन प्रकाश नाराज हो गये और तेज अवाज में इस टोकाटाकी पर अपना विरोध दर्ज करा दिया ।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनधि और अधिकारी विधायक पूरन प्रकाश को शांत कराने का प्रयास करते दिखे, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, लोगों ने वीडियो पर अपने कमेंट देना भी शुरू कर दिया, भाजपा कार्यकर्ता यशराज चतुर्वेदी ने फेसबुक पर लिखा है कि एक विधायक ने दूसरे विधायक को सांसद हेमामालिनी सहित सभी जनप्रतिनिधियों के सामने रेल दिए। मजे की बात ये है कि दोनों ही दूसरी पार्टी से आयातित है और पब्लिक में मैसेज पार्टी का खराब जाएगा इसलिए मूल कार्यकर्ता ही सर्वाेत्तम है, भले ही सत्ता थोड़ी देर से मिले ।
दिशा की बैठक की यह घटना दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। सभागार में मौजूद मीडिया कर्मियों ने इस वाकये को अपने मोबाइल फोन में कैद करना जब शुरू किया तो जिला सूचना अधिकारी उनको रोकते देखे गए। वहीं दोनों विधायकों की छींटाकशी को लेकर सभी अधिकारी एक दूसरे को देखकर हंसते मुस्कुराते देखे गए, इस बैठक में नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, जनार्दन शर्मा के अलावा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे ।