
भाजपा ने शुरू की आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी, बैठक सम्पन्न
भाजपा ने शुरू की आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी, बैठक सम्पन्न
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर की आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव संगठनात्मक बैठक पुष्पांजलि स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बड़े उत्साह और गंभीर विचार विमर्श के साथ सम्पन्न हुई, बैठक का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य व जिला प्रभारी अशोक कटारिया, विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव तथा राज्य बाल संरक्षक आयोग के अध्यक्ष डॉ0 देवेंद्र शर्मा ने पं0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं0 दीनदयाल उपाध्याय और मां भारती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है, आज की यह कार्यशाला केवल बैठक नहीं, बल्कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारी का संकल्प है, उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति तभी प्रकट होती है, जब हर कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत बनाता है। प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह मतदाता तक पहुँचे, उसकी समस्या सुने और उसे भाजपा सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराए। कार्यशाला हमें रणनीति का अभ्यास सिखाती है। जैसे शिक्षक छात्रों को परीक्षा से पहले तैयार करते हैं, वैसे ही हम सभी कार्यकर्ता इस चुनावी परीक्षा में सफलता के लिए स्वयं को तैयार करें ।
मानवेंद्र सिंह ने स्नातक चुनाव को लेकर कहा कि यह चुनाव केवल राजनीतिक परंपरा नहीं, बल्कि शिक्षित समाज के विश्वास का चुनाव है, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारी हेतु संगठन ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अलग अलग दायित्व सौंपते हुए संयोजक नियुक्त कर दिए गए है, संचालन पूर्व महामंत्री संजय शर्मा ने किया, हीरा सिंह कुंतल, रामकिशन पाठक, कमला प्रसाद शर्मा, विनीत शर्मा, पवन हिंडोल, दीपक गोला, पूजा चौधरी, ज्ञानेंद्र राणा, चंद्रपाल कुंतल, नितिन शर्मा, जितेंद्र वार्ष्णेय, नितिन कौशिक, हाकिम सिंह टीटू, प्रकाश गौड़, अनीश वर्मा, अजय राजावत, ललित गौतम, अभिषेक चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी, आशीष शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।