
यातायात पुलिस पर सरकार की छवि पर बट्टा लगाने का है आरोप
यातायात पुलिस पर सरकार की छवि पर बट्टा लगाने का है आरोप
-दूसरे प्रदेश या जनपद के वाहनों पर बेरहम होकर टूट पड़ते हैं पुलिसकर्मी
-माननीय भी मान रहे हैं यातायात पुलिस द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करना
मथुरा । माननीय भी मान रहे हैं कि प्रदेश की छवि पर यातायात पुलिस बट्टा लगा रही है, बाहर से आने वाले लोग अच्छी यादें लेकर नहीं लौटते हैं, यहां सडक पर झुड में खडे यातायात पुलिसकर्मियों की नजर दूसरे प्रदेश व जनपदों के वाहनों पर टिकी रहती है, जनपद मथुरा से बाहर की नम्बर प्लेट वाले वाहन पुलिसवालों के लिए सॉफ्ट टारगेट होते हैं, यहां तक कि पुलिसकर्मी यह भी नहीं देखते हैं वाहन में कोई मरीज है या महिला है, इन वाहनों के चालकों के साथ पुलिस का व्यवहार बेहद अमानवीय हो जाता है, इस ओर माननीयों का ध्यान गया है और आदेश निर्देश भी जारी हुए हैं ।
उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति 2025 में 19 मई को गृह विभाग से संबंधित बैठक हुई, बैठक में संज्ञान लिया गया है जिसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी, एसपी को आठ सितम्बर को पत्र जारी किया गया है जिसमें यातायात पुलिस के व्यवहार को लेकर सख्त टिप्पणी की गई है और निर्देश दिये गये हैं, एक चौराहे पर चार पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है। ये सब एक जगह इकठ्ठा रहते हैं, किसी दूसरे जनपद की गाडी आती है तो उस पर एक साथ टूट पड़ते हैं। किसी दूसरे प्रदेश के वाहन आते हैं तो उनके साथ यातायात पुलिस द्वारा ठीक व्यवहार नहीं किया जाता है।
यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा यह भी नहीं देखा जाता है कि उस वाहन में महिला, बच्चे, बुजुर्ग या बीमार कोई व्यक्ति है। उस पर एक साथ टूट पडते हैं, चौराहों पर लगे कैमरों को भी नजरअंदाज कर कार्यवाही करते हैं, यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे इस व्यवहार से आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल हो रही है, प्रदेश में यातायात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट रूप से ब्रीफ कर दिया जाए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाए, आमजन और बाहर के जनपदों और प्रदेशों से आये वाहनों के चालकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, गलत व्यवहार कदापि न किया जाए, इसके बाद भी इस तरह के प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो यातायात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।