
किसान सभा ने एडीएम को सौंपा 20 सूत्रीय ज्ञापन, समाधान की मांग
किसान सभा ने एडीएम को सौंपा 20 सूत्रीय ज्ञापन, समाधान की मांग
मथुरा । भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी की किसान सभा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया, बाद में एडीएम ( प्रशासन) को 20 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याएं हल कराने की मांग की, सभा के प्रांतीय नेता का0 दिगम्बर सिंह, किसान सभा जिलाध्यक्ष का0 सुरेश आर्य के नेतृत्व में दिए कार्यकर्ता "किसानों की मांगें पूरा करो" के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे ।
जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपे गए ज्ञापन में बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल मुआवजा 30 हजार प्रति एकड़ देने, जलप्लावन के क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा, ब्लॉक, तहसील स्तर पर अधिक कार्यों को देखते हुए स्टाफ भर्ती, बिजली के बिलों को निरस्त करने, स्मार्ट मीटर न लगाए जाने, नहरों की सफाई, पशुओं के चारे की निरूशुल्क आपूर्ति, आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग की गई, प्रदर्शन करने वाले किसानों में प्रहलाद सिंह, भगवान सिंह, नरेंद्र सिंह, गोविंद, जितेंद्र सिंह जगवीर, सीपीआई एम के जिला सचिव का टिकेंद्र सिंह ने भाग लिया ।