
ठा0 बांकेबिहारी मंदिर : सेवायतों ने लगा रखे हैं 10-15 निजी सेवक
ठा0 बांकेबिहारी मंदिर : सेवायतों ने लगा रखे हैं 10-15 निजी सेवक
-मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी ने जारी किये ऐसे सेवकों को तत्काल हटाने के निर्देश
मथुरा । ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक श्री बांके बिहारी जी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार, सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा, सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार, सदस्य सचिव जिला मजिस्ट्रेट कलेक्टर मथुरा चन्द्र प्रकाश सिंह, सदस्य शैलेन्द्र गोस्वामी, सदस्य श्रीवर्धन गोस्वामी तथा सदस्य दिनेश कुमार गोस्वामी उपस्थित रहें ।
बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार ने अवगत कराया कि कमेटी द्वारा मंदिर के आस पास विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया गया, कई प्वाइंटों को चेक किया गया तथा कई कमियों को इंगित करते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है, उन्होंने कहा कि मंदिर के प्रवेश के लिए 2 द्वार है, गेट नंबर 2 एवं गेट नंबर 3 से श्रद्धालु प्रवेश करते है, दोनों गेट का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा निर्णय लिया गया कि प्रवेश द्वारों में 3-3 लाइन बनाई जाएंगे, तीनों लाइनों में रेलिंग लगाते हुए मंदिर में प्रवेश होगा और उसके बाद उसी रेलिंग के अंदर से श्रद्धालु दर्शन करते हुए मंदिर से निकास की ओर चले जाएंगे, इस प्रकार एंट्री के लिए कुल 6 लाइन हो जाएंगी और उसी के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन करते हुए मंदिर से बाहर निकल जाएंगे ।
अध्यक्ष ने मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे दर्शन करते हुए शीघ्र आगे बढ़ते रहे और अपने पीछे वालों को भी दर्शन करने का लाभ उठाने दे, श्रद्धालु दर्शन करते रहे और आगे बढ़ते रहे, उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर प्रांगण में ऊपर से दर्शन करने के लिए दो रिजर्व्ड एरिया बने हुए है, जहां एक ओर महिलाओं हेतु रिजर्व है तथा दूसरी ओर पुरुषों हेतु रिजर्व्ड है। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो। महिलाओं में सिर्फ महिलाएं तथा पुरुषों में सर्फ पुरुष होने चाहिए। मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन उक्त व्यवस्था का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराए।
उन्होंने अवगत कराया कि मंदिर के विभिन्न गोस्वामियों, सेवायतों द्वारा अपने साथ 10 से 15 अन्य व्यक्तियों (सेवकों) को लगाया गया है। ये सेवक श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों से अवैधानिक रूप से पैसा लेते है और व्यवधान भी करते है। उसपर पूरी तरह से पाबंदी लगेगी। सभी गोस्वामियों सेवायतों को बताना होगा कि उनके साथ कौन एक या दो सेवक काम कर रहे है। उक्त का अनुपालन 2 से 3 दिनों में सुनिश्चित किया जाएगा, अवगत कराया कि श्री बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन हेतु वीआईपी पर्ची की व्यवस्था को खत्म, बंद किया गया है, वीआईपी प्रोटोकॉल को बंद नहीं किया गया है ।