
किसान संगठन ने होलीगेट चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन
किसान संगठन ने होलीगेट चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन
-तीन महीने से जारी हैं जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन, मुआवजे की मांग
मथुरा । ब्लॉक मथुरा के ग्राम कोटा मौजा में चल रहे किसान आंदोलन को एक महीना पूरा होने जा रही है। किसान रेलवे कार्य के लिए अधिग्रहित की गई अपनी जमीन का मुआवज वास्तविक कीमत के मुताबिक मांग रहे हैं। शनिवार को मथुरा महानगर के होलीगेट चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन सुनील ने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक उनके इस आंदोलन को 91 दिन हो गये हैं, मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन के द्वारा किसानों के साथ मनमानी की जा रही है, संगठन किसानों के साथ है, किसानों ने मथुरा महानगर के होलीगेट चौराहे पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि किसानों को उनका उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मोहनश्याम पाठक, सुनील भारत, शिवा बघेल, पवन चतुर्वेदी आदि का कहना था कि हम भारतीय किसान यूनियन सुनील के संघर्षशील कार्यकर्ता हैं, हर परिस्थिति में किसानों के हक की आवाज बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, केंद्र और राज्य सरकार से हम यह स्पष्ट मांग करते हैं कि किसानों की भूमि अधिग्रहण पर उचित मुआवजा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, बिट्टू पंडित, भरत अग्रवाल, जल सिंह, सिद्धार्थ, धीरेन्द्र पाठक, विनोद राजपूत, भगवानदास निषाद, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, गोपी शर्मा, निरोत्तम पाराशर, अवनीत तिवारी आदि इस दौरान मौजूद रहे।