
रक्तदान शिविर में 90 से अधिक लोगों द्वारा किया गया रक्तदान
रक्तदान शिविर में 90 से अधिक लोगों द्वारा किया गया रक्तदान
-डॉ0 अशोक राजपूत की पुण्यतिथि पर 14वां विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न
मथुरा। सद्भावना ब्लड बैंक में स्वर्गीय डॉ0 अशोक राजपूत की पुण्यतिथि पर 14वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, इस शिविर का आयोजन एनएनबी ग्रुप एवं डिज़ायर टू सक्सीड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, शिविर में 90 से अधिक रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी।
एनएनबी ग्रुप के बाउंसर्स ने भी रक्तदान कर यह संदेश दिया कि समाज की सुरक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, बाउंसर्स ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि “रक्तदान न केवल किसी की ज़िंदगी बचाता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल सभी रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हेलमेट, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, शिविर में बड़ी संख्या में समाजसेवी, चिकित्सक, युवा संगठन और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
आयोजकों ने कहा कि यह शिविर डॉ0 अशोक राजपूत की पुण्यस्मृति को समर्पित है, डॉ0 राजपूत अपने जीवनकाल में हमेशा समाजसेवा और मानव कल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहे। यही कारण है कि 2021 से शुरू हुई इस पहल को अब तक 14 बार दोहराया जा चुका है, और हर बार इसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़ते जा रहे हैं। अतिथियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि “रक्तदान महादान है। यह केवल एक दान नहीं, बल्कि इंसानियत का सबसे बड़ा कर्तव्य है। ऐसे शिविर समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को और मजबूत करते हैं।