
साइबर क्राइम : गौ सेवा ट्रस्ट के नाम पर 20 करोड का गबन
साइबर क्राइम : गौ सेवा ट्रस्ट के नाम पर 20 करोड का गबन
-एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज थीं करीबन 100 साइबर फ्रॉड की शिकायतें
मथुरा । थाना साइबर क्राइम द्वारा शिव गौरा गौ सेवा ट्रस्ट के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर करीब 20 करोड की साइबर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक मोबाइल फोन व दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं।
थाना साइबर क्राइम टीम ने शिव गौरा गौ सेवा ट्रस्ट मथुरा के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर करीब 20 करोड की साइबर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों गौतम उपाध्याय पुत्र उमाशंकर उपाध्याय निवासी लक्ष्मीपुरम कालौनी नवादा अडूकी थाना हाइवे व बलदेव पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम नगला बैर थाना बलदेव जनपद मथुरा हाल पता अनवीर का मकान लक्ष्मीपुरम कालौनी, बीएसएनएल वाली गली थाना हाइवे जनपद मथुरा को ग्राम बाद कट से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाना साइबर क्राइम पर बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) एवं आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है।
शिव गौरा गौ सेवा ट्रस्ट मथुरा के नाम से भारतीय स्टेट बैंक मथुरा मे फर्जी खाता खोलकर सीधे सादे लोगों से विभिन्न माध्यम से ऑनलाइन ठगी की गयी, फर्जी बैंक अकाउंट की जानकारी एसआई राजकुमार पंवार द्वारा बैंक खाते के बारे मे भारतीय स्टेट बैंक की कैन्ट स्थित शाखा के प्रबन्धक से ली गई तो शाखा प्रबन्धक द्वारा अपने बैंक शाखा में शिव गौरा गौसेवा ट्रस्ट लक्ष्मीपुरम कालोनी मथुरा के नाम से करंट खाता होना बताया और इस खाते मे तीन व्यक्तियों के संयुक्त नाम गौतम उपाध्याय, शिवम कुमार व गोविन्द कुमार बताया जिनके इस खाते मे दो तीन दिनो मे अत्याधिक पैसा करीब 20 करोड क्रेडिट होने पर ट्रान्सजंक्सन पर होल्ड लग जाने की जानकारी दी थी, इन खातों के संबंध में एनसीआरपी पोर्टल की करीबन एक सैंकड़ा साइबर फ्राड की शिकायते दर्ज मिली थी।