
विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड स्तर पर सम्पन्न हुई बैठक
विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड स्तर पर सम्पन्न हुई बैठक
मथुरा। बरसाना प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद की टीम ने खंड कमई में गोपाल जी मंदिर पर बैठक आयोजित की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्यों और संगठन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई जिला सह मंत्री गोपाल राजपूत ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म और संस्कृति का संरक्षण और प्रचार प्रसार करना है।
संगठन हिंदू समाज को संगठित करने, उनकी रक्षा करने और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। बैठक में कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिससे वे अपने क्षेत्रों में संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभा सकें। इस पहल का उद्देश्य हिंदू समाज में एकता और सहयोग बढ़ाना है जिसमें जिला सह मंत्री गोपाल राजपूत ,प्रखंड मंत्री लाडली पाठक, प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख, नेत्रपाल पहलवान, खंड अध्यक्ष बृज बिहारी, उपाध्यक्ष सोनू पहलवान, मंत्री सुभाष, सत्संग प्रमुख सागर शर्मा, संयोजक बृज बिहारी, गोरक्षा प्रमुख शिव नारायण, प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज शर्मा, सुरक्षा प्रमुख विष्णु, बालोपासना प्रमुख नेम सिंह, कार्यकर्ता कन्हैया, रमेश मौजूद रहे।