
रसखान समाधि स्थल पर फिर बिखरेंगे सांझी के अदभुत रंग
रसखान समाधि स्थल पर फिर बिखरेंगे सांझी के अदभुत रंग
-17 से 21 सितंबर तक होगा सांझी महोत्सव का आयोजन, तैयारियां पूरी
मथुरा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के बैनरतले कृष्ण भक्त रसखान के समाधि स्थल पर सांझी के अदभुत रंग देखने को मिलेंगे, 17 से 21 सितंबर तक समाधि स्थल पर सांस्कृतिक एंव सांझी कला का अदभुत प्रदर्शन सांझी महोत्सव के रूप में होने जा रहा है, जीएलए विश्वविद्यालय के सहयोग से पांच दिवसीय सांझी महोत्सव का आयोजन रमणरेती महावन स्थित रसखान समाधि स्थल पर होने जा रहा है, इस परम्परागत आयोजन में जहां विभिन्न क्षेत्र से आ रहे कलाकार अपनी सांझी कला का प्रदर्शन करेंगे तो दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि 17 से 21 सितंबर तक पूर्वाहन 11 बजे से शाम पांच बजे तक सांझी कला देखने को मिलेगी, इसमें खुशबू उपाध्याय, श्रुति यादव द्वारा कैनवास पर बनाई सांझी का प्रदर्शन देखने को मिलेगा, विश्वजीत, ब्रज गोपाल गुप्ता, रुमा, कनक सूखे व गीले रंग की सांझी बनाएंगे, कमलेश्वर ग्रुप द्वारा पोट्रेट व रंगोली सांझी तथा सुनीता द्वारा गोबर सांझी बनाई जाएगी। खजानी वेल्फेयर सोसायटी रंगोली और दक्ष एजुकेशन इंस्ट्ट्यूट द्वारा घरेलू उपयोग सामग्री से बनी सांझी का प्रदर्शन किया जाएगा।
सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सांझी प्रदर्शन के पश्चात शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें पहले दिन 17 सितंबर को डा केसी धाकड़ ग्रुप द्वारा भजन और सुश्री चेतना शर्मा का कथक, 18 सितंबर को ब्रज भाषा कवि सम्मेलन होगा। इसमें राधा गोविंद पाठक, डा0 सत्य प्रकाश, अटल चतुर्वेदी, केसी गोड, अशोक यज्ञ, अर्चना चतुर्वेदी काव्य पाठ करेंगे, 19 सितंबर को राधाचरण का गायन, ब्रज की सांझीकला पर गोष्टी होगी, 20 सितंबर को सांझी नौटंकी मंचन गीता शोध संस्थान वृंदावन द्वारा होगा, 21 सितंबर को लोक गीत, जिकड़ी भजन का आयोजन श्यामवीर संगीत ग्रुप, नम्रता व मोहिनी द्वारा किया जाएगा ।