
भाकियू भानु की मांगों पर प्रशासन ने भरी हामी, एक सप्ताह में होगा समाधान
भाकियू भानु की मांगों पर प्रशासन ने भरी हामी, एक सप्ताह में होगा समाधान
मथुरा । किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (भानु) के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट में एडीएम के साथ वार्ता की, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश ठैनुआ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर यशवीर सिंह और जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पंकज कुमार वर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की, किसानों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।
यूनियन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों समक्ष किसानों से सम्बंधित मांगों को रखा जिसमें पानी गांव बांगर को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से बाहर करना, डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करना, नहर बंबा की सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाना, जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाना, यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों के बकाया मुआवजे का अविलंब भुगतान, निराश्रित और जंगली पशुओं से छुटकारा दिलाना, बाढ़ पीड़ितों को राहत प्रदान करना, जलभराव का स्थायी समाधान आदि मांगों को रखा जिस पर प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर इन सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, रमेश सिकरवार, विजय पाल, लक्ष्मीनारायण, सुरेश प्रधान, विक्रम सिंह, कुशलपाल सिंह, छत्रपाल, पाल सिंह चौधरी, अजयपाल और भोलू पहलवान सहित अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।