
जागरूकता अभियान : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत निकाली रैली
जागरूकता अभियान : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत निकाली रैली
मथुरा । आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण रैली निकाल कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाई, रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशाओं ने भाग लिया ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने वाले तख्तियां, चार्ट और पोस्टर लेकर चल रही थी जिनमें साफ सफ़ाई व स्वच्छता से सम्बंधित संदेश, पौष्टिक आहार, दैनिक भोजन में तेल, नमक व चीनी का उपयोग कम करने से संबंधित जागरूकता संदेश विशेष रूप से प्रदर्शित किए गए थे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह की पाँच मुख्य थीम है मोटापा निवारण, चीनी नमक तेल के उपयोग में कमी, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (पोषण की पढ़ाई), एक पेड़ मां के नाम, शिशु एवं छोटे बच्चों के पोषण संबंधी व्यवहार, पोषण में पुरुषों की सहभागिता हैं, पूरे माह उपरोक्त थीम से संबंधित गतिविधियां आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
साथ ही सहयोगी विभागों जैसे भी शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, जनशक्ति विभाग, नगर पंचायत विभाग इत्यादि सहयोगी विभाग भी कुपोषण से संबंधित गतिविधियां गाँव और वार्डों में आयोजित करेंगे जिससे पूरे माह के दौरान अधिक से अधिक जनमानस को कुपोषण के प्रति जनजागरूक किया जा सके, आमजन जितना अधिक इसके बारे में जागरूक होगा, कुपोषण की समस्या को कम करने में उतनी ही मदद मिलेगी। सभी विभागों की गतिविधियां पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर प्रतिदिन अपलोड की जाएंगी, पोषण माह 17 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा।