
गोवर्धन ब्लॉक में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न
गोवर्धन ब्लॉक में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न
-संगठन मजबूती और बूथ स्तर तक सक्रियता पर दिया गया जोर
मथुरा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर की ओर से मंगलवार गोवर्धन ब्लॉक स्थित पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने की, विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव संगठन की मजबूती का आधार हैं, कार्यकर्ता प्रत्येक गांव और परिवार तक पार्टी की नीतियों व सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाने का कार्य करें।
महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि चुनाव संगठनात्मक क्षमता की परीक्षा है। हमें बूथ स्तर तक मजबूत कार्ययोजना बनाकर टीम भावना से कार्य करना होगा। प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा, कहा यह चुनाव टीम भावना से लड़ा जाना है, संगठन, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सभी मिलकर जब एकजुटता से कार्य करेंगे तो गोवर्धन ही नहीं, पूरे मथुरा महानगर का हर बूथ भाजपा का गढ़ बनेगा।
महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव सिर्फ जनप्रतिनिधियों का चयन मात्र नहीं है, बल्कि यह संगठन की जड़ों को मज़बूत करने का अवसर है, आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और सुशासन का मॉडल बन रहा है, तब हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हम गांव गांव तक इन उपलब्धियों को पहुँचाएँ, इस दौरान किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा कुंतल भाजपा महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल, चुनाव महानगर जिला संयोजक संजय शर्मा, ब्लॉक संयोजक ज्ञानेंद्र राणा सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।