इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता बढ़ाने को होगा प्रयास
इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता बढ़ाने को होगा प्रयास
प्रबन्ध समिति के बैठक में हुआ विचार विमर्श, प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
मथुरा । इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की प्रबन्ध समिति के सदस्यों की एक बैठक बी0 एल0 तिवारी मेमोरियल हास्पिटल में सोसायटी के वाइस चेयरमैन वृषभान गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें इण्डियन रेडक्रास सोसायटी में अधिकाधिक सदस्यता किस प्रकार बढाई जाए इस पर विचार किया गया, राजीव खण्डेलवाल ने कहा कि पेरामेडिकल स्टाफ को स्वयंसेवक के रुप में रेडक्रास सोसायटी से जोड़ा जाये और डाॅक्टर्स को अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता दिलायी जाये ताकि आपदा के समय सोसायटी अपना श्रेष्ठटीम योगदान दे सके ।
बैठक में पूर्व सी एम ओ डाॅ0 सी0 एम0 मवार ने कहा कि प्रशिक्षण को स्वयंसेवकों हेतु तीन दिन का शिविर लगाया जाये, उन्हें परिचय पत्र दिए जायें ताकि उन्हें भी इस संस्था से जुडने की एक पहचान मिल सके, कोषाध्यक्ष एडवोकेट सार्थक चतुर्वेदी ने फण्ड के सही व्यवस्थापन पर विचार रखे, डाॅ0 नीतू गोस्वामी ने अधिक से अधिक कालेजो, स्टुडेन्टस को स्वयंसेवक के रुप में तैयार करने की बात कही, शिवकुमार गुप्ता ने जिले के सभी सोसायटी सदस्यों की एक बड़ी बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा ताकि सभी का एक दुसरे से परिचय हो सके ।
इसी दौरान अमृत खण्डेलवाल ने कहा कि यह एक बहुत पुरानी और अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है, जो समाज की विषम परिस्थितियों में लोगों की सहायता करती हैं इसलिए हम सभी को इसमें सहभागिता करते हुए लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, डॉ0 गुलशन ने कहा कि कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है और ऐसे में हमें ब्लड डोनेशन कैम्प, स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, आपदा से जुडी अन्य समस्याओं के लिए तैयार रहना चाहिए, बैठक में समिति के अन्य सदस्य सुरेन्दर, प्रमोद, डॉ0 बर्षा तिवारी, डॉ0 एस0 एस0 गौतम, डॉ0 सीमा मिश्रा, राजवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे ।