
विधायक के हस्तक्षेप के बाद कब्जा मुक्त कराई 10 करोड़ की जमीन
विधायक के हस्तक्षेप के बाद कब्जा मुक्त कराई 10 करोड़ की जमीन
-नगर निगम की जमुनापार में तीन बीघा भूमि पर दबंगों ने कर लिया था कब्जा
मथुरा । नगर निगम की तीन बीघा जमीन पर अवैध कब्जा हो गया, वह भी रातों रात नहीं बल्कि दिनदहाडे और लम्बी प्रक्रिया के तहत, निगम को इसकी भनक तक नहीं लगी, क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत शर्मा के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद नगर निगम ने जमीन को खाली करा लिया है, कब्जा मुक्त कराई गयी तीन बीघा जमीन की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रूपये आंकी गई है।
जमुनापार क्षेत्र के सोनी शहजादपुर टप्पा इलाके में श्रीजी कुंज और आनंदपुरम कॉलोनी के पास नगर निगम की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था, कब्जे वाले हिस्से में खेती की जा रही थी ताकि धीरे धीरे प्लॉटिंग की जा सके, स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत विधायक श्रीकांत शर्मा से की, विधायक ने तत्काल नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने संज्ञान लेते हुए अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह को टीम के साथ मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया और निगम की जमीन पर दोबारा बोर्ड लगवा दिए।
जानकारी के अनुसार, कब्जाधारियों ने पहले नगर निगम के लगाए गए बोर्ड उखाड़ फेंके थे, जिससे उनके इरादों का अंदाजा लगाया जा सकता है, निगम की सख्त कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अवैध कब्जों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में खौफ का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त की तत्परता की सराहना की है।