
लोगों ने व्यक्त की नाराजगी, विधायक ने दिखाए तेवर, रुक गया काम
लोगों ने व्यक्त की नाराजगी, विधायक ने दिखाए तेवर, रुक गया काम
मथुरा । गुरुवार को एन वक्त पर विधायक पूरन प्रकाश की राया के कटरा बाजार रेलवे फाटक प्रकरण में एंट्री हुई। यह करीब एक साल से चल रहा है, फाटक को बंद न किया जाए इसके लिए एक संघर्ष समिति बनी जिसने तमाम जनप्रतिनिधियों के दर पर दस्तक दी, मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिली, मौखिक जमा खर्च हर ओर से की गई।
गुरुवार को वह तय समय आ गया जब रेलवे के अधिकारी पुलिस बल के साथ फाटक को स्थाई तौर पर बंद करने के लिए पहुंचे, कर्मचारियों ने काम शुरू किया ही था कि क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूरन प्रकाश की मौके पर पहुंच गये, यहां लोग भारी संख्या में पहले से ही जुटे थे और धरने पर बैठे थे, विधायक को देख लोगों का हौसला बढा और विधायक जी भी तैस में आ गये, उन्होंने रेलवे कर्मचारी से यहां तक कह दिया कि यहां से चले जाओ नहीं तो मेरा हाथ उठा जाएगा, भीड, आक्रोश और विधायक के तेवर देख कर रेलवे के अधिकारी गुरूवार को काम अधूरा छोड कर चले गयेे ।
अब राया वासियों में एक ही चर्चा है कि विधायक के तेवर सच में उनकी उम्मीद बनेंगे या यह सब एक दिन का राजनीतिक शो था। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गुरुवार को कटरा बाजार फाटक को बंद करने की योजना थी। बुधवार को फाटक बंद किये जाने की जानकारी होते ही व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और रेल फाटक के समीप धरने पर बैठ गये। जो पूरी रात घटनास्थल पर बैठे रहे। गुरुवार की सुबह भारी मात्रा में आरपीएफ पुलिस बल के साथ अधिकारी और कर्मचारी तैयारी के साथ राया कटरा बाजार फाटक पर पहुंच गये और रेलवे फाटक बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी।
धरना दे रहे व्यापारियों ने रेलवे अधिकारियों से फाटक बंद करने की कार्यवाही का विरोध किया लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नही हो सके। घटना की जानकारी लोगों ने क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश को दी। जानकारी मिलते ही विधायक राया पहुंचे औऱ रेलवे अधिकारियों से बातचीत की लेकिन अधिकारी विधायक से बात करने को तैयार नहीं हुए जिसपर विधायक का पारा चढ गया, उन्होंने रेलवे अधिकारियों को लताड़ लगायी विधायक को गुस्सा होते देख लोगो ने रेलवे ट्रैक के बाहर लगायी लोहे की एंगल को उखाड़ डाला, इस दौरान एसडीएम महावन कंचन गुप्ता, तहसीलदार और रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुच गये, विधायक ने एसडीएम ने वार्तालाप कर फिलहाल कार्य रूकवा दिया।