दीनदयाल जी के मंत्र को अपनाने से भारत बना सशक्त देश-योगी आदित्यनाथ

दीनदयाल जी के मंत्र को अपनाने से भारत बना सशक्त देश-योगी आदित्यनाथ 
-दीनदयाल धाम में आयोजित विराट युवा सम्मलेन में मुख्यमंत्री ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर
-भाजपा ने अयोध्या में राममंदिर बनाया, कश्मीर से धारा 370 भी हटाई-मुख्यमंत्री
    फरह । शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1950 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने विकसित भारत का जो मंत्र दिया था, उसको अपनाकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को सशक्त बना दिया है, आज देश हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है, यूपी का युवा रोजगार देने वाला प्रदेश बन रहा है, उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाने से ही देश सशक्त और आर्थिक रुप से मजबूत होगा, जीवन शैली में गो उत्पादों को शामिल करने से परिवार और गांव समृद्ध होंगे, विराट युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, पं. दीनदयाल ने भारत और भारतीयता के उत्थान का मंत्र विकसित किया था ।
   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश में जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है, वह पं. दीनदयालजी का ही मंत्र है, दीनदयालजी के मंत्र में स्वदेशी और ग्राम्य विकास का दर्शन ही था, उनके इस मंत्र को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और पीएम नरेन्द्र मोदी ने आत्मसात किया है, गांवों में सड़़क बनाई गई, देश को इसी मंत्र से आत्मनिर्भर बनाया गया है, इसी मंत्र को अपनाने से आज देश हर क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है, उन्होंने करीब 42 मिनट के संबोधन में पंडित दीनदयाल के स्वदेशी माडल की चर्चा करते हुए कहा कि पंडितजी का स्वदेशी माडल अपनाने का सपना था, आज इस सपने को साकार करने की जरुरत है, स्वदेशी अपनाने से देश मजबूत होगा और अर्थव्यवस्था सुधरेगी ।
  उन्होंने फिरोजाबाद और मथुरा के स्वदेशी उत्पादों की चर्चा करते हुए कहा कि दीनदयाल धाम में भी स्वदेशी उत्पाद तैयार हो रहे है, अब नवरात्र और दीपावली पर इन स्वदेशी उत्पादों को उपहार में देने की आवश्यकता है, जहां भी जाएं, दीनदयाल धाम में तैयार किए गए उत्पादों को उपहार में दें, कहा कि विदेशियों द्वारा खोखली की गई अर्थव्यवस्था को स्वदेशी माडल को अपनाकर ही पीएम देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं।
   राममंदिर और धारा 370 का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती थी, उसे साकार करके दिखाया, कश्मीर से धारा 370 हटाई तो अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाया, अब कश्मीर स्वर्ग बन रहा है, आज पीएम मोदी पं. दीनदयाल के मंत्र को अपनाकर असंभव को संभव बनाने का काम कर रहे हैं, पीएम ने 11 साल में भारत को बदला, भारत में नए भारत का दर्शन हो रहा है, योजनाओं की वजह से गांव और गरीब विकसित हो रहे हैं, यूपी की चर्चा करते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी की अर्थ व्यवस्था बदहाल थी, टाप टेन में सातवें नंबर पर प्रदेश था, आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर है, सीएम युवा उद्यमी योजना से आज प्रदेश का युवा सक्षम बन रहा है, वह नौकरी करने वाला नहीें, नौकरी देने वाला बन रहा है ।
    मुख्यमंत्री के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस0पी0 सिंह बघेल, गन्ना मंत्री चौ0 लक्ष्मी नारायण सिंह, पर्यटन मंत्री ठा0 जयवीर सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, बबीता चौहान अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, सविता देवी ग्राम प्रधान नगला चंद्रभान, एडवोकेट सोहन लाल शर्मा मेला अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पाठक मौजूद रहे, मंच का संचालन मेला मंत्री मनीष अग्रवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापित मधुसूदन दादू अध्यक्ष स्मारक समिति ने किया, सभा में आरएसएस क्षेत्र महेंद्र शर्मा, प्रचारक डॉ0 दिनेश, आरयेंद्र, भाजपा नेता बी0 सतीश, स्मारक मंत्री केशव कुमार शर्मा, मेयर विनोद अग्रवाल, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, विधायक राजेश चौधरी, संरक्षक अनूप चौधरी, दुर्ग विजय शाक्य, दिनेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर उर्फ राजू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चौ0 किशन सिंह, पूर्व उर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, प्रो0 तेजपाल सिंह, शिवकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, अवधेश उपाध्याय, योगेश आवा, आचार्य बिजेंद्र नागर, देवेंद्र शर्मा, जगमोहन पाठक, मुरारी लाल अग्रवाल बाबूजी, नीरज गर्ग आदि उपस्थित रहे ।
   विराट युवा सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बल्देव क्षेत्र के नगला संजा, अकोस मार्ग पर पुल बनेगा जिसका निर्माण जल्द होगा, दीनदयाल धाम में अतिथि भवन का निर्माण कराया जाएगा, जबकि पं0 दीनदयाल की कुटिया को सोलर पैनल लगाकर ग्रीन एनर्जी से जोड़ा जाएगा, दीनदयाल महोत्सव में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मारक भवन में पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर दीप जलाया और माल्यार्पण किया, इस दौरान स्मारक निदेशक सोनपाल, मेला संरक्षक अशोक टैंटीवाल, राजेंद्र शर्मा, जगमोहन पाठक, केके शुक्ला, चेयरमैन सालिगराम वटिया, सुल्तान सिंह तरकर, कारिंदा सिंह, डा0 रोशनलाल, मनोज खंडेलवाल, भीकम चंद दुबे, हरीशंकर पाठक,सीपी शर्मा, प्रो0 तेजपाल सिंह, अतुल कृष्ण भारद्वाज आदि मौजूद रहे, मुख्यमंत्री का मेला समिति अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, मंत्री मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, नीरज गर्ग, राजदर्शन पचौरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, जगमोहन पाठक, पारस ठाकुर, मनीष ओझा, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष राजू यादव, महीपाल सिंह, लाल सिंह, पोप सिंह, भोला बिसू, रामनरेश उपाध्याय, गोविंद, किशन पाठक, विधायक पूरन प्रकाश और भाजपा के पदाधिकारियों ने भी स्वाागत किया।

Letest News










Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 1060645
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2025 InzealInfotech. All rights reserved.