
योगी आदित्यनाथ ने दीनू काका के गांव से दिया स्वदेशी का संदेश
योगी आदित्यनाथ ने दीनू काका के गांव से दिया स्वदेशी का संदेश
-स्वदेशी अपनाने से देश आत्मनिर्भर बनेगा और अर्थव्यवस्था बेहतर होगी-मुख्यमंत्री
-मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किया गया था रूट डाइवर्जन, भारी पुलिस बल रहा तैनात
मथुरा । दीनू काका के गांव दीनदयाल धाम से शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी का संदेश देते हुए स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने और उपहार में देने का आह्वान किया, गांव आत्मनिर्भर बनें और आत्मनिर्भरता का माडल हर क्षेत्र में निर्भर होगा, उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके पैतृक गांव नगला चंद्रभान में आयोजित स्मृति महोत्सव मेला में युवाओं को संबोधित कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उस महापुरुष का स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत को एक नई दृष्टि प्रदान की, भारत और भारतीयता के उन पहलुओं से हमें परिचित कराया, जिन पर विकसित भारत की आधारशिला टिकी है, श्रद्धेय पंडित जी की पावन स्मृतियों को नमन! लोग कहते थे क्या कश्मीर में धारा 370 हट पाएगी? हम तब भी नारा देते थे, "जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है", लोग कहते थे क्या अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन पाएगा ? हम तब भी कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, पर्व और त्योहार आने वाले हैं, हम स्वदेशी वस्तु को ही गिफ्ट के रूप में प्रदान करें ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसी संस्था में आउटसोर्सिंग और संविदा पर कार्यरत कर्मियों को मिनिमम मानदेय की गारंटी अब सरकार देने जा रही है, सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र को आत्मसात प्रधानमंत्री मोदी ने किया, उनके मंत्र में असंभव को संभव बनाने का मंत्र छिपा है, कहा कि स्वदेशी अपनाएं तो सब आत्मनिर्भर बनेंगे, भारत का युवा जॉब क्रिएटर बनकर दुनिया भर के युवाओं को नौकरी देने की क्षमता रखता है। देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने खुद को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया है, यही कारण है कि 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त में राशन की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है, हर भारतीय को पांच किलो राशन फ्री में उपलब्ध हो रहा है, हम तय करें किसी भी मेहमान या अतिथि को उपहार दे रहे हैं तो वह स्वदेशी दें, मुख्यमंत्री के साथ मंच पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी पहुंचे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरह स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में प्रतिभाग करने हेलिकॉप्टर से दीनदयाल धाम के हेलिपैड पर उतरे, पंडित दीनदयाल धाम में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित होने वाले स्मृति महोत्सव मेला का बृहस्पतिवार को आगाज हो गया है, यहां मुख्यमंत्री ने परिसर में आयोजित विराट युवा सम्मेलन को संबोधित किया, कहा लोग कहते थे कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा लेकिन डबल इंजन की सरकार ने यह कर दिखाया, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल धाम में आयोजित स्मृति महोत्सव में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, पुलिस, पीएसी के साथ ही यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा के फरह कस्बे स्थित दीनदयाल धाम पहुंचे, हेलीपैड पर उतरते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया, चारों तरफ उत्साह का माहौल था, लोगों ने फूल मालाओं से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और जयकारे लगाए, मुख्यमंत्री ने यहां चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि यह मेला ब्रज की सदियों पुरानी परंपरा को जीवित रखने वाला आयोजन है, यह देखकर गर्व होता है कि ब्रज की संस्कृति और परंपरा आज भी पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है।