
किसान संगठन के कार्यकर्ताओं से पुतला छीन कर भागे पुलिसकर्मी
किसान संगठन के कार्यकर्ताओं से पुतला छीन कर भागे पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विरोध दर्ज कराने में किसान संगठन ने हांसिल की सफलता
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम में थे, विरोध जैसी हर गतिविधि पर पुलिस सख्त थी, इसके बावजूद किसान संगठन भाकियू सुनील के कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज कराने में सफल रहे, हालांकि पुलिस के साथ पुतले को लेकर खींचातानी भी हुई और किसी तरह पुलिसकर्मी आग लगाने से पहले पुतले को छीनने में सफल रहे, किसान संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई ।
बताया जा रहा है कि किसान संगठन के लोग रेल मंत्री का पुतला दहन कर रहे थे, इसके बाद उनका इरादा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने का था, हालांकि अपनी इस मंशा में वह सफल नहीं रहे, किसानों का कहना था कि वह सभा स्थल पर जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे लेकिन इससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने उनकी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्ती दिखा दी, किसानों के विरोध का अंदाजा पहले से ही था ।
किसान संगठन के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरना स्थल कोटा मौजा गांव से आगे बढ़ने लगे, पुलिस ने उन्हें घेर लिया, इसी दौरान पुलिस और किसान नेताओं के बीच जोरदार खींचातानी हुई, किसानों ने पुतला जलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया और जलने नहीं दिया, इससे गुस्साए किसान नेताओं ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया, उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी सड़क पर बैठ गए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, किसान नेताओं का कहना था कि सरकार उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय आवाज दबाने में लगी है जबकि पुलिस का तर्क था कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जा सकती, करीब एक घंटे तक किसानों और पुलिस के बीच तनातनी बनी रही ।