
विकास मार्केट से पहले ही पुलिस बल ने रोक दिये कांग्रेसी
विकास मार्केट से पहले ही पुलिस बल ने रोक दिये कांग्रेसी
मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का कांग्रेसियों द्वारा किया गया था एलान
-सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन, कांग्रेस कार्यालय बापस लौट गये कार्यकर्ता
मथुरा । शुक्रवार को फरह स्थित दीनदयाल धाम में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कई घटनाक्रम हुए, कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ऐलान किया था कि वह मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और ज्ञापन के माध्यम से जनपद में आई बाढ़ आपदा से प्रभावित किसानों एवं आमजन को उचित मुआवजा एवं कर्जा माफ व डीएपी यूरिया खाद्य जैसे मुंद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
काग्रेसियों का कहना था कि जिला प्रशासन का रवैया कुछ सालों से ठीक नहीं हैं, मुख्यमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता है, मुख्यमंत्री प्रदेश का होता है, सभी को उनसे मिलने और अपनी बात कहने का हक है लेकिन जिला प्रशासन किसी को मुख्यमंत्री तक पहुंचने नहीं देता है, कांग्रेसी सुबह जिला कार्यालय सेठबाडा पर जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में एकत्रित हुए, कांग्रेस कार्यकर्ता यह जानते थे कि वह मुख्यमंत्री तक नहीं पहुच पाएंगे इसलिए वह पैदल निकले और कार्यालय से कुछ दूरी पर विकास मार्केट के पास पहुंचे तभी वहाँ पहले से मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के निर्देश पर भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया ।
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सडक पर ही धरने पर बैठ गये, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार की मौजूदगी में भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार इस आश्वासन के साथ कि वह यह ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुचा देंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष से ज्ञापन ले लिया, हालांकि इस बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कुछ नौकझौंक भी हुई, इस पूरे घटनाक्रम के कारण कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहौल बन गया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में ही रही ।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जनसमस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन को तेज करेंगे, प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में कुंवर सिंह निषाद, विक्रम बाल्मीकि, मनोज गौड़, अप्रतिम सक्सेना, रूपा लवानिया, राखी चौहान, शैलेंद्र चौधरी, पंकज चौधरी, प्रेम शंकर शर्मा, हाकिम सिंह छोकर, उमाशंकर शर्मा, संदीप हिंडोली, गौरी शंकर यादव, सुनील बाल्मीकि, अर्नब चौधरी, करण निषाद, अभय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र, मनीष चौधरी, मोहित चौधरी, दिलशाद खान, विवेक सिंह, राजेश सिंह आदि प्रमुख थे ।