
दीनदयाल स्मृति महोत्सव : चुरकुला और मयूर नृत्य ने मचाया धमाल
दीनदयाल स्मृति महोत्सव : चुरकुला और मयूर नृत्य ने मचाया धमाल
मथुरा (फरह) । पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में ब्रज संस्कृति पर आधारित लोकगीत और नृत्य की धूम मची है, ब्रज का विश्व प्रसिद्ध चरकुला और मयूर नृत्य ने सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी दर्शक जमकर आनंद लेते रहे, मेला के मुख्य पंडाल में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मथुरा के चरकुला और मयूर नृत्य ने दर्शकों को मोहा, आगरा का भगत गायन, मथुरा का बम रसिया और झांसी का राई लोक नृत्य ने भी दर्शकों को आनंदित किया ।
ब्रज संस्कृति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए दर्शक भी भारी संख्या में मेला में उमड़ रहे हैं, ऐसे कार्यक्रमों में बच्चे, युवतियां और महिलाएं जमकर उमड़ रही है, मथुरा और अन्य स्थानों से आए कलाकार दर्शकों को भारतीय संस्कृति के साथ लोकगीत और लोकनृत्य से जोड़ रहे हैं, मेला के तीसरे दिन शनिवार को प्रातः गौ पूजन एवं स्वस्थ गौवंश प्रतियोगिता आयोजित की गई, विजेता गौ पालकों को पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग सदस्य रमाकांत उपाध्याय पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने किसानों को मार्गदर्शन किया, गायों के संरक्षण, संवर्धन और बीमारियों से बचाने के उपाय बताए ।