
महामहिम राष्ट्रपति 25 को स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगी मथुरा
महामहिम राष्ट्रपति 25 को स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगी मथुरा
-मथुरा वृंदावन के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद संतों के साथ करेंगी चर्चा
मथुरा । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 सितंबर को मथुरा आ रही हैं, नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन से राष्ट्रपति मथुरा पहुचेंगी, राष्ट्रपति के आगमन का कार्यक्रम जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, कार्यक्रम के अनुसार ठाकुर बांके बिहारी और निधिवन के दर्शन के साथ ही वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान और कुब्जा कृष्ण मंदिर भी दर्शन को जाएंगी, वह वृंदावन की सुदामा कुटी में संतों के साथ अध्यात्मिक चर्चा भी करेंगी ।
राष्ट्रपतिं का निधिवन व कृष्ण कुब्जा मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह दस बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से छटीकरा स्थित वृंदावन रेलवे स्टेशन स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगी, यहां से वह सडक मार्ग से कार से बांकेबिहारी मंदिर के पास जादौन पार्किंग तक पहुचेंगी, राष्ट्रपति को यहां से गोल्फ कार्ट से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर ले जाया जाएगा, यहां 11:10 तक दर्शन पूजन के बाद वह ठाकुर बांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली निधिवन जाएंगी, यहां 12 बजे तक पूजा अर्चना के बाद यमुना किनारा होते हुए फिर पार्किंग स्थल तक पहुचेंगी।
महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का काफिला सुदामा कुटी पहुंचेगा और करीबन बीस मिनट तक संतों से अध्यात्मिक चर्चा का कार्यक्रम अभी तक तय किया गया है, इसके बाद राष्ट्रपति होटल रेडिशन में भोजन करेंगी और दो घंटे विश्राम करेंगी, इसके बाद वह मथुरा में विश्राम घाट स्थित कुब्जा कृष्ण मंदिर में दोपहर साढ़े तीन बजे दर्शनों को पहुंचेंगी, 4:10 बजे वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर दर्शन करेंगी, शाम पांच बजे मथुरा जंक्शन से वह स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगी, जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।