
विहिप ने युवाओं में बढती नशाखोरी पर जताई चिंता
विहिप ने युवाओं में बढती नशाखोरी पर जताई चिंता
-"नशा मुक्त युवा विकसित भारत" विषय पर किया युवाओं के साथ संवाद
मथुरा । विश्व हिंदू परिषद महानगर इकाई ने नशा मुक्त युवा विकसित भारत की आधारशिला युवा संवाद का कार्यक्रम बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित किया ।
कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज, भगवताचार्य रसिया बाबा महाराज, महापौर विनोद अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद बृज प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार, महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, कॉलेज अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत विभाग सह संयोजक बजरंज दल विकास दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता और श्री रामजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।
महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने कहा कि आज नशा युवाओं की मुख्य समस्या बन चुका है, युवा तरह तरह के नशे की गिरफ्त में आ रहे जिसको हम दृढ़ संकल्प लेकर दूर रहने का प्रयास करना चाहिए, प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि नशा मुक्त युवा विकसित भारत की आधारशिला है, 1980 के बाद भारत के समाज में विशेष रूप से युवाओं में तेजी से नशे की लत बढ़ने लगी जो आज लगभग 20 प्रतिशत तक युवा नशे के शिकार है.। आज भारत में 25 से 30 करोड़ लोग एलकोहल ,ड्रग्स ,कोकीन आदि आदि नशीले पदार्थाे के शिकार है जिसमे लगभग 10 करोड़ युवा है जो किसी भी प्रकार के नशे की गिरफ्त में है ये आंकड़ा हम सब को परेशान करने वाला है।
अंग्रेज व्यापारी के रूप में भारत आए और उनके द्वारा भारतीय उद्योगों को समाप्त करके उसको उपभोग बाजार बना दिया गया। भारत से कच्चा मॉल इंग्लैंड ले जाकर वहां निर्माण करके तैयार मॉल भारत में बेच कर मुनाफा कमाना प्रारंभ कर दिया जिसके कारण भारत का विश्व की अर्थव्यवस्था में सन 1947 में मात्र 2ः योगदान रह गया, कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह, गोकुलेश गौतम एडवोकेट महानगर मंत्री, मुकुंद दास महाराज, महानगर उपाध्यक्ष सतीश तरकार संतोष राजोरिया मोहित नौहवार वत्सल भाटिया नितिन चौधरी नीतेश शुभम शर्मा पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।