
प्रयागराज दांदूपुर के कलाम अब्बास ने भूटान में दिखाया कमाल
प्रयागराज दांदूपुर के कलाम अब्बास ने भूटान में दिखाया कमाल
-भारत ने भूटान को हराकर अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट में कप जीता
प्रयागराज । भारत ने भूटान सीमा के समीप आयोजित दूसरे प्रेसिडेंशियल कप अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है, इस जीत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के विकास खंड चाका के गांव दांदूपुर निवासी कलाम अब्बास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके प्रयागराज जिले के गांव दांदूपुर लौटने पर ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत व सम्मान किया ।
टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत-भूटान सीमा के समीप स्थित जयगांव स्पोर्ट स्टेडियम में इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला भारत और भूटान के बीच खेला गया, टॉस जीतकर भारत ने पहले खेलने का फैसला किया, भूटान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 76 रन बनाए, भारतीय टीम के कप्तान हरिहर सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र चार रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, भारतीय टीम ने 6-3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली ।
प्रयागराज जिले के दांदूपुर गांव निवासी बल्लेबाज कलाम अब्बास ने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए 19 गेंदों में 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, टीम के कोच करछना के लक्ष्मीकांत पटेल थे, कलाम अब्बास इससे पहले शिमला और चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।, उनके गांव लौटने पर गांव के प्रधान मोजिज़ अब्बास, पूर्व प्रधान इश्तियाक हैदर, इकबाल हैदर, जैनुल अब्बास, पूर्व बीडीसी बाकर रज़ा, पूर्व प्रधान अब्बास हैदर, वकार अहमद, हिफाजत हुसैन, मोहम्मद सलवास अब्बास, जमाल हैदर, नवाब हैदर, जरी अब्बास, वसी अब्बास एडवोकेट और मजहर अब्बास आदि ग्रामीणों ने स्वागत व सम्मान किया ।