
बाढ़ पीडितों की मदद नही करने का जिला प्रशासन पर लगाया आराप
बाढ़ पीडितों की मदद नही करने का जिला प्रशासन पर लगाया आराप
मथुरा । कांग्रेस ने मथुरा में जिला प्रशासन पर बाढ पीडितों की मदद न करने का आरोप लगाया है, जिला कांग्रेस कमेटी की जिला कार्यालय सेठवाड़ा पर साप्ताहिक बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पार्टी द्वारा विगत दिनों किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा रखी ।
जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने शासन प्रशासन पर बाढ पीड़ितों की सहायता न किए जाने आरोप लगाया। मथुरा जनपद में आई बाढ़ से किसानो की फसल पूरी तरह से बर्बाद एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है उन्हें भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्णय हुआ कि बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए कि जल्द ही रूपरेखा बनाकर जिला प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर नरेंद्र मोदी सरकार व चुनाव आयोग की वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को तेजी से जन मानस में हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षर अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा जिससे कि वोट चोरी करने वालों को बेनकाब किया जा सके, पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि चुनाव आयोग व अन्य संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र होकर अपना कार्य नहीं कर रही हैं देश की भाजपा सरकार के दबाव में कार्य कर रही है जो कि लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
बैठक संचालन जिला उपाध्यक्ष अप्रतिम सक्सेना ने किया, बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रेम शंकर शर्मा, मनोज गौड़, मनीष चौधरी, मोहित चौधरी, त्रिलोकी नाथ पांडे, नरेंद्र राघव, सुरेश शर्मा, बलबीर सिंह, दीपक दीक्षित, अर्नब चौधरी, रमेश कश्यप, आशीष अग्रवाल, जिलानी कादरी, रवि वाल्मीकि, विष्णु कपूर, पंकज चौधरी, हाशिम हुमेर, खुशीराम पटेल, राजा गौतम, सरवन अहमद, मोनू चौधरी, श्याम चौधरी, सागर माहौर सहित आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।