
"नमो युवा रन" के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश
"नमो युवा रन" के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश
-देशभर के 75 स्थानों में नमो युवा रन के लिए हुआ था मथुरा का चयन
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश भर में 75 स्थानों पर नमो युवा रन का आयोजन किया गया, नमो युवा रन के लिए मथुरा को भी चुना गया था, नमो युवा रन से समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया, मैराथन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद रेखा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, मैराथन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष भाजपा हरीशंकर राजू यादव एव युवा मोर्चा अध्यक्ष यज्ञ दत्त कौशिक ने किया ।
विशिष्ट अतिथि विधायक पूरन प्रकाश द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित किया गया, विधायक राजेश चौधरी ने युवाओं के साथ दौड़कर उनका मनोबल बढ़ाया, जिला महामंत्री यतेंद्र फौजदार ने बताया कि बडी तादातं में युवाओं ने होलीगेट तक दौड़ लगायी हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्ति अभियान का प्रचार किया है आज पूरे देश में 75 स्थानों पर ये कार्यक्रम हुआ हैं, रमाकांत शर्मा ने सभी प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन हिडोल एव क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, विनोद चौधरी, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, नितिन कौशिक, लोकेश निषाद, हाकिम सिंह, अजय राजावत, अंकुर गुर्जर, ललित गौतम, सुमित सारस्वत जयंत पाल, प्रशांत चतुर्वेदी, अंकित सक्सेना, दिनेश प्रधान अशोक यादव, प्रवीण छोंकर, प्रदीप शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, कृष्णा आचार्य, अशोक यादव, आकाश पचौरी, विजय पंडित, विपिन चाहर आदि ने सहभागिता की, कार्यक्रम की व्यवस्था टीम के रूप में धीरज शर्मा, कुलदीप पाठक, यश गौतम, नरेंद्र शर्मा, गौरव भारद्वाज, राहुल कौशिक, अंकुर शर्मा, प्रशांत शर्मा आदि रहे। रेफ़री की भूमिका पदम सिंह ने निभायी।