
कान्हा की नगरी में निकलेगी भगवान प्रभु राम की बारात
कान्हा की नगरी में निकलेगी भगवान प्रभु राम की बारात
-अभूतपूर्व एवं अलौकिक होगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात
-भरतपुर गेट पर कोलकाता के दुर्गा माता के महल जैसी दिखेगी जनकपुरी
मथुरा । श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में सोमवार को निकलने वाली प्रभु श्री राम की बारात बहुत ही आकर्षक होगी, बारात की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, मथुरा नगरी को पूर्ण रूप से सजा दिया गया है, राम बारात लाल दरवाजा स्थित बाटी वाली कुंज से सायं 7 बजे प्रारम्भ होकर चौक बाजार स्थित अवधपुरी पहुंचेगी, वहा से स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट, कोतवाली रोड होती हुई भरतपुर गेट स्थित जनकपुरी में पहुंचेगी, जहा श्री राम के विवाहोत्सव की लीला होगी ।
इस वर्ष बारात में किरावली, हाथरस, अलीगढ, एटा, आगरा, बुलन्दशहर, वृन्दावन, मथुरा आदि स्थानों की कलात्मक व मनोहारी झंकियों एवं अनेक रोड़ शो के साथ हरियाणा के डीजे, दिल्ली के ढ़ोल व जगनेर, मेरठ, नोएडा, वृन्दावन तथा मथुरा के अनेक बैण्ड एवं ढोल आकर्षण का केन्द्र होगें तथा विभिन्न अखाड़े माँ काली के स्वरुप के साथ अपने पटेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे, इस बार कुछ झांकीयी को विशेष रूप से सजाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से माँ चामुंडादेवी, बिहारी जी, गोविन्द देव जी, चित्रकूट के हनुमान जी, जगन्नाथ जी, राधारमन जी, खाटू श्याम, केला देवी, मेहंदीपुर बालाजी एवं राजा दशरथ जी का रथ आदि की झाकिया प्रमुख आकर्षक का केन्द्र होगी ।
इस बार जनक पुरी की छटा भी मनोरम होगी, इस बार दक्षिणी शैली मे दुर्गा माता के महल जैसी सजाई गई है इस बार जनकपुरी करीब 75 फुट ऊँची बनी है, महल सहित पुरे परिसर को देशी बिदेशी फूलो से एवं आकर्षक रंग बिरंगे विद्युत प्रकाश से जगमग करके सजाया जा रहा है, कोतवाली रोड से लेकर लाला गंज एवं तारघार तक का मार्ग दूधिया एवं पिले विद्युत प्रकाश से जगमगायेगा, जनकपुरी के तीनो और विशाल द्वार बनाये गए है ।
बिभिन्न समाज यादव समाज, प्रजापति समाज, सिक्ख समाज, सविता समाज, पंजीबी समाज, निषाद समाज, सोनकर समाज, जोशी समाज, कढेरे समाज, स्वर्णकार समाज, माली समाज, लोधी समाज, बाल्मीकि समाज, गुर्जर समाज, कोरी समाज, जाटव समाज आदि के प्रतिनिधिओ ने बताया की वह भी अपने समाज के बन्धुओ के द्वारा श्री राम बारात का स्वागत इत्र व गुलाव की फुआरो से एवं भव्य अद्भुत रूप से करेंगे ।