
मथुरा में चार अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
मथुरा में चार अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
श्रीकृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा के कार्ड का किया गया विमोचन
मथुरा । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ अपने सहयोगी धर्मयात्रा महासंघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के साथ मथुरा से उज्जैन तक श्री कृष्ण बलराम शिक्षा यात्रा के संदर्भ में श्री जी बाबा आश्रम पर आहुत हुई, कार्यक्रम अनुसार 4 अक्टूबर को मथुरा नगर में विशाल श्री कृष्णा बलराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी 5 अक्टूबर को मथुरा से यात्रा प्रस्थान करेगी बड़ा स्थल जयपुर झालावाड़,कोटा अगर होते हुए 9 तारीख को उज्जैन पहुंचेगी ।
इस संदर्भ में एक वृहद आयोजन उज्जैन में होगा, 4 अक्टूबर को 3 बजे श्री जी बाबा आश्रम भूतेश्वर से श्री कृष्णा बलराम की विशाल शोभायात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए राजा घाट (विश्राम घाट) पर श्री यमुना की के पूजन के साथ समापन होगी, आचार्य पंकज शास्त्री ने कहा यह यात्रा द्वापर युग के बाद लगभग 5000 वर्ष के अंतराल के बाद निकली जाएगी हम भाग्यशाली हैं कि कलयुग में हमें दर्शन का लाभ प्राप्त होगा, यात्रा के संदर्भ मे श्रीजी बाबा आश्रम पर यात्रा के कार्ड का विमोचन हुआ ।
मुख्य संयोजक आचार्य रमाकांत गोस्वामी एवं तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी, सह संयोजक आचार्य लालजीभाई शास्त्री पंडित अमित भारद्वाज पंडित मुरारी लाल उपाध्याय, आचार्य पंकज शास्त्री पंडित यज्ञदत्त चतुर्वेदी शास्त्री धर्मयात्रा महासंश के ललित कुमार शाह, राकेश गोयल ने किया, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सहयोगी गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनको यात्रा की जिम्मेदारियां दी गई, इस दौरान रामगोपाल शर्मा, संजय पाराशर, श्याम शर्मा, दिनेश चतुर्वेदी, मनु शर्मा, अजय चतुर्वेदी, ललित स्वामी, देवेश द्विवेदी, गोपालाचार्य, मदन मोहन, अंशुल अग्रवाल, सर्वेश चतुर्वेदी, नीतू गोस्वामी, सरोज गोला, रुचि द्विवेदी सहित धर्मयात्रा महासंघ व विश्व हिंदू महासंघ सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।