
महामहिम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना
महामहिम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना
-राष्ट्रपति 25 सितंबर को स्पेशल ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर पहुंचेंगी मथुरा
मथुरा । महामहिम राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है, महानगर के अंतापाड़ा क्षेत्र स्थित श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित जहां-जहां भी महामहिम का आगमन होगा, उन सभी स्थानों और मार्गों का सघन निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिमरूप दिया जा रहा है, मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार सहित सभी आलाधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निरीक्षण किया, होली गेट क्षेत्र स्थित श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर का भी निरीक्षण किया, इसी दृष्टिगत नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को महानगर के अंतापाड़ा क्षेत्र स्थित श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर के आसपास क्षेत्र एवं मार्ग का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने मंदिर से जुड़े मार्ग एवं मंदिर क्षेत्र की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया ।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश में कहा है कि जलभराव की रोकथाम के लिए महाप्रबंधक जल मार्ग में किसी भी स्थान पर वॉटर लॉगिंग की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए कार्य योजना को अमली जामा पहनाये, अधिशासी अभियंता निर्माण को निर्देश दिए गए कि मार्ग पर इंटरलॉकिंग एवं आवश्यक पैचवर्क सहित सभी निर्माण संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाए, उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए, इस दौरान अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।