
हाथ धुलाई दिवस : छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश
हाथ धुलाई दिवस : छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश
बलदेव। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में हाथ-धुलाई दिवस मनाया गया, जिसमें शिक्षकों ने छात्रों को हाथों की सफाई के फायदे बताए व स्वच्छता का महत्व बताते हुए साबुन से हाथ धोने को जागरूक किया गया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ0 जगदीश पाठक ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य बीमारियों को रोकने के एक प्रभावी और किफायती तरीके के रूप में साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाना है ।
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से शौचालय जाने के बाद, खाने से पहले और बाद में, और छींकने या खांसने के बाद, क्योंकि स्वच्छ हाथ ही एक स्वस्थ जीवन की कुंजी होते हैं। उन्होंने बताया कि हाथ धुलाई दिवस एक राष्ट्रीय कार्यकम है जिससे छात्रों में बीमारियों से बचने के लिए एक सरल, प्रभावी और किफायती तरीके के रूप में साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता और समझ पैदा की जा सके, इस दौरान डॉ0 जगदीश पाठक, बिंदु शर्मा, अचल कुमार और पूजा की उपस्थिति मुख्य रही।