
प्रेसिडेंट स्पेशल ट्रेन का किया गया ट्रायल, मथुरा पहुंचे स्टाफ़ मेंबर्स
प्रेसिडेंट स्पेशल ट्रेन का किया गया ट्रायल, मथुरा पहुंचे स्टाफ़ मेंबर्स
-अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने लिया प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा
मथुरा । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जनपद मथुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रेसिडेंट स्पेशल ट्रेन का मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से समय 11 बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म संख्या 08 पर आगमन हुआ, स्पेशल ट्रेन में राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली से आये प्रेसिडेंट स्टाफ़ मेंबर्स एवं डीआरएम आगरा, रेलवे के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयुक्त होकर स्टेशन प्लेटफार्म पर सुरक्षा प्रबंध प्रणाली एवं व्यवस्थाओ का मौका मुआयना व निरीक्षण किया गया, आरपीएफ, जीआरपी, अधिकारीगण एवं स्टाफ मौजूद रहे ।
प्रेसिडेंट स्पेशल ट्रेन समय 12 बजकर 36 मिनट पर मथुरा जंक्शन रेलवे से वापस गंतव्य के रवाना हो गई, भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर तथा श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस मथुरा पहुंचे, भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित मथुरा प्रवास को लेकर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है ।
मंगलवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मिलकर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया, अधिकारियों का यह काफिला सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचा, यहां सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की गई, मंदिर के चारों ओर की जाने वाली बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास मार्ग तथा वीवीआईपी मूवमेंट की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई ।
सुरक्षा अधिकारियों ने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं, मंदिर प्रबंधन से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को भी नोट किया गया, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति का दौरा सम्मान की बात है इसलिए हर स्तर पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद होनी चाहिएं, इसके बाद अधिकारियों का दल श्री क़ुब्जा कृष्ण मंदिर पहुंचा, यहां भी सुरक्षा, साफ सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान आम श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा, डीजीपी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति महोदया का 25 तारीख को भ्रमण कार्यक्रम है, इसी सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए यहां आये हुए हैं, सभी स्थानों पर जहां जहां महामहिम का भ्रमण है सुरक्षा व्यवस्था ठीक है, जो मानक हैं उसी के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निरीक्षण किया ।