
आजम खान की 23 माह बाद हुई रिहाई, सपाईयों ने बांटी मिठाई
आजम खान की 23 माह बाद हुई रिहाई, सपाईयों ने बांटी मिठाई
मथुरा । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की 23 महीने के बाद जेल से रिहाई होने पर जनपद मथुरा के समाजवादी पार्टी फ्रंटल संगठनों ने गोवर्धन चौराहे पर मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया, इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव जागेश्वर यादव ने कहा कि यह सत्य की जीत है और न्यायपालिका पर उनका पूरा भरोसा है ।
उन्होंने कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमों में फंसाया गया था, उनकी रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है, मथुरा वृंदावन नगर निगम के पार्षद मुन्ना मलिक ने कहा कि आजम खान ने हमेशा गरीबों और कमजोरों की आवाज उठाई है, उनकी रिहाई से उन सभी लोगों को राहत मिली है जो उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब पार्टी और मजबूती से आगे बढ़ेगी ।
यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आजम खान युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जिला उपाध्यक्ष रणवीर धनगर ने कहा कि आजम खान ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, उनकी रिहाई से यह साबित हो गया है कि सच को ज्यादा देर तक दबाया नहीं जा सकता, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष इमरान अब्बास ने कहा कि आजम खान ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे का संदेश दिया है, पार्टी के पवन चौधरी राहुल कुरैशी राज पांडे वीरू ठाकुर हरीश अरविंद जितेंद्र सेंगर मौजूद रहे जिन्होंने मिठाई बांटकर और नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।