
भाजपाई घर घर जाकर दे रहे जीएसटी दरों मे कमी की व्याख्या
भाजपाई घर घर जाकर दे रहे जीएसटी दरों मे कमी की व्याख्या
-जीएसटी की दरों में कमी का लाभ बताने को सड़कों पर उतरे भाजपाई
मथुरा । जीएसटी का लाभ जन-जन पहुंचे उसके लिए जहां एक और सरकारी अधिकारी लोगों को जागरुक कर रहे है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी घर-घर दुकान जाकर लोगों को लाभ बता रहे हैं, मंगलवार को भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी और श्याम सिंघल ने बाजारों में जाकर पत्रक के माध्यम से बताया कि जीएसटी की दरों में कमी होने से उनका क्या क्या सामान अब उनको सस्ती दरों पर प्राप्त होगा।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनपद के सभी बाजारों में दुकानदारों महिलाओं व्यापारियों से बात करने के लिए निकले और उनसे बात करने के बाद जानने की कोशिश की कि वास्तविकता में जीएसटी रिफॉर्म के बाद बाजार में किस प्रकार का माहौल है, जीएसटी को कम करने के बाद आम ग्राहकों को उसका लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी करने के लिए भाजपा के चिंताहरण चर्तुवेदी, महानगर मंत्री मलय राठौर ने गोविंद नगर, कृष्णा नगर क्षेत्र में व्यापारियों से जीएसटी छूट पर वार्ता की, महिलाओं ने मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इस जीएसटी के स्लेब को कम करने के लिए आभार व्यक्त किया ।