पुर्नजीवित होंगे नंदगांव बरसाना के सप्त कुण्ड, श्रद्धालु कर सकेंगे आचमन
पुर्नजीवित होंगे नंदगांव बरसाना के सप्त कुण्ड, श्रद्धालु कर सकेंगे आचमन
-सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत किया जा रहा है कायाकल्प
मथुरा । अब जल्दी ही नंदगांव बरसाना के सप्त कुण्ड पुनर्जीवित होंगे, श्रद्धालु इन कुंडों में आचमन कर सकेंगे, सरकार द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद धार्मिक महत्व के कुंडों पर काम कर रहा है, द्वापर कालीन कुण्ड जो श्रीराधा कृष्ण की लीलाओं को जाग्रत रखते हैं, श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हैं, प्रत्येक कुण्ड भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को आज भी अपने आप में समेटे हुए हैं, आज भी देश विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, कुण्डों के जल का शोधन करने के लिए स्रोत बनाये जा रहे हैं, इन कुंड और सरोवरों के पानी को आचमन योग्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
बरसाना नंदगांव के प्रिया कुंड (पीली पोखर), वृषभानु कुंड, पावन सरोवर, प्रेम सरोवर, विव्हल कुण्ड, जल विहार कुंड, कृष्ण कुंड इन सात कुंडों का जल आचमन योग्य व स्वच्छ बनाये रखने के लिए सीरी के सहयोग से श्री चैतन्य सेवा ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है, कुण्डों में वर्षा, खेतों का पानी आने को लेकर चारों तरफ टैंक बनाये जा रहे हैं जिससे कुण्डों के अन्दर पानी फिल्टर होकर जाएं, कुंडों के अन्दर बाहर गंदगी को साफ रखने के लिए फुलवारी व रखरखाव को कर्मचारियों की व्यवस्था का भी विचार किया जा रहा है जिससे कुण्डो की देखभाल लगातार होती रहे, स्थानीय निवासी रामस्वरूप उर्फ पप्पू टेलर का कहना है कि ब्रज के सभी कुण्ड तीर्थ व भगवान श्री राधा कृष्ण की लीला स्थली है, आज उनकी देखभाल नही होने के कारण इन कुंडों का जल आचमन योग्य नहीं है, ऊंचा गांव निवासी चरन सिहं का कहना है कि ब्रज के कुंडों में बरसाना नंदगांव के कुंडों का विशेष महत्व है, कुण्डों की अवस्था को देख मन बड़ा दुखी होता है, लाखों श्रद्धालुओं को आचमन का भी लाभ मिलेगा ।