
महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत को उत्सुक कान्हा नगरी, बढ़ी बैचेनी
महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत को उत्सुक कान्हा नगरी, बढ़ी बैचेनी
-अभेद्य किले में तब्दील मथुरा वृन्दावन, महामहिम के आगमन पर स्कूलों मे रहेगी छुट्टी
मथुरा । गुरुवार को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मथुरा आ रही हैं, वह वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर, निधिवन और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा अंतापाड़ा स्थित कुब्जा श्रीकृष्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगी, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे, कैबिनेट मंत्री महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सुबह वृंदावन के छटीकरा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ पहुंचेंगे, इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम स्थलों के लिए रवाना होंगे ।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सीएम योगी के आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा और वृंदावन आगमन को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों में गुरुवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा कारणों से कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा, इस कारण निर्णय यह लिया गया है, 23 सितंबर से सुबह दस बजे से 25 सितंबर की रात नौ बजे तक वृंदावन को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है ।
इस दौरान कोई भी पतंग, गुब्बारे या ड्रोन कैमरा नहीं उड़ाएगा, वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर मार्ग, सुदामा कुटी और निधिवन मार्ग को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है, मथुरा में 25 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है, 8 कंपनी पीएसी और 4,000 पुलिसकर्मी कई चक्र की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गये हैं, मथुरा वृंदावन में उन मार्गों को सुंदर तरीके से सजया गया है, जहां होकर राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा ।
वहीं गुरुवार को मथुरा वृंदावन आ रही देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नितांत निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन मथुरा नहीं आ रही है, हालांकि पहले चर्चा थी कि राज्यपाल राष्ट्रपति की अगवानी करने मथुरा आएंगी, जिला प्रशासन को राज्यपाल के आने का कोई कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है, महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा की जाएगी।