
महामहिम ने मथुरा वृंदावन के मंदिरों में किये दर्शन, किया पूजन अर्चन
महामहिम ने मथुरा वृंदावन के मंदिरों में किये दर्शन, किया पूजन अर्चन
-विशेष ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंची महामहिम, मुस्तैद रहा जिला प्रशासन
-मथुरा में कुब्जा कृष्ण मंदिर, वृन्दावन ठा0 बांकेबिहारी मन्दिर में किये दर्शन
मथुरा । महामहिम राष्ट्रपति ने गुरुवार को मथुरा वृंदावन के मंदिरों में दर्शन किये, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने एक दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर वृंदावन पहुंचीं, वे मथुरा में सात घंटे के दौरे पर आयीं हैं, वह विशेष ट्रेन से वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर उतरीं जहां गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उनका स्वागत किया। गुरुवार को निर्धारित समय 10.35 से दस मिनट पहलेे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार से बांकेबिहारी की वीआइपी पार्किंग तक पहुंची, मंदिर के प्रवेश द्वार पर गोल्फ कार्ट से उतरते ही श्री बांके बिहारी हाईपावर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार और सदस्य दिनेश गोस्वामी ने राष्ट्रपति और उनके साथ आए परिवार के लोगों का भी स्वागत किया और ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की ।
आराध्य के विशेष श्रृंगार में दर्शन करने के साथ ही मंदिर के सेवायतों ने विधि विधान से पूजन कराया, उन्होंने सबसे पहले चांदी का दीपक जलाया, अपने साथ लाईं फल और मिठाई के दो थाल ठाकुर जी को अर्पित किए, इसके बाद उन्होंने चंदन कोठरी के बाहर छोटे दरवाजे पर देहरी पूजन किया, गुलाब के इत्र से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं कुंज बिहारी अष्टक के साथ पंच कलश पूजन किया, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत फ्रैंकी गोस्वामी और गौरव गोस्वामी ने कहा कि यह उनका चौथा अवसर हैं, गौरव गोस्वामी इससे पहले देश के तीन राष्ट्रपति को ठाकुरजी के दर्शन और पूजन करा चुके हैं, इसके बाद वह गेट एक से ही मंदिर से निकलकर निधिवन के लिए रवाना हुई, निधिवन में महामहिम ने पूजा अर्चना की, उनका मंदिर में पटका पहनाकर स्वागत किया ।
खास बात यह है कि ठाकुर जी का रात का शयन श्रृंगार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से किया गया जिसकी सामग्री सेवायतों को भेंट की गई, बांके बिहारी मंदिर के बाद राष्ट्रपति निधिवन पहुंचीं, यहां उन्होंने वृक्षों की पूजा की और पांच सौ मीटर की परिक्रमा लगाई, निधिवन में वह आधे घंटे तक रहीं और बिहारी जी की प्राकट्य स्थली, रंग महल, रास मंडल, बंसी चोरी राधा रानी और स्वामी हरिदास जी के समाधि स्थल पर जाकर दर्शन किए, इस दौरान उन्होंने वृंदावन की संस्कृति और धार्मिक महत्व को भी जाना। राष्ट्रपति का यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है, महामहिम ने भजन कुटी का भी दौरा किया, मथुरा में महामहिम ने कुब्जा कृष्ण मंदिर में दर्शन व पूजन किया, मंदिर के बारे में उन्हें जानकारी दी गई ।