
तीखी नजर : सोशल मीडिया पर सख्त पहरा, सीसीटीवी में कैद रहेगा चेहरा
तीखी नजर : सोशल मीडिया पर सख्त पहरा, सीसीटीवी में कैद रहेगा चेहरा
-आई लव मोहम्मद को लेकर पुलिस की पैनी नजर, सक्रिय हुई पुलिस, चौंके लोग
मथुरा सोशल मीडिया पर सख्त पहरा है, सीसीटीवी में कैद हर चेहरा है, जरा सी हरकत आपको मुसीबत में डाल सकती है, रात को अचानक से पुलिस सक्रिय हुई तो लोग चौंक गये, पुलिस ने कुछ स्थानों से आई लव मोहम्मद लिखे बैनर उतारे, तब तक ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे, पुलिस को भी सोशल मीडिया से ही इसकी जानकारी हुई, इसके बाद पुलिस अचानक से हरकत में आई है ।
शहरभर में तिराहे चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त किया गया है, कंट्रोल रूम से भी लगातार सतर्क नजर रखी जा रही है, चौक बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट, डीग गेट सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, डीग गेट चौकी पर अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, शांति और स्थिति की समीक्षा करते हुए एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि मथुरा में फिलहाल कोई समस्या नहीं है और शहर पूरी तरह शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने की घटना की जांच जारी है और जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपद्रव की कोशिश करने वालों पर पुलिस की सख्त नजर है और खुफिया विभाग को भी सतर्क किया गया है। पुलिस की सक्रियता ने बनाई सुरक्षा की छवि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और देर रात की पैदल गश्त से शहर में शांति का माहौल बना रहा, फिलहाल मथुरा में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए है, देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई, सोशल मीडिया पर पोस्टरों की तस्वीरें वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टरों को हटवा दिया। इस दौरान एसपी सिटी राजीव कुमार और सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी।
वहीं कोसीकलां में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक नारे वाला पोस्टर चिपका दिया, पोस्टर पर लिखे शब्द देखते ही स्थानीय लोगों में हलचल मच गई, मामला संवेदनशील होने के कारण तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही कोसीकलां थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बैनर को तत्काल हटा दिया, इस दौरान क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न न होए इसके लिए पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाते हुए संयम बरतने की अपील की, साथ ही खुफिया विभाग ;एलआईयूद्ध व अन्य एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है ।