हमारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण" विषय पर संगोष्ठी, छात्राओं ने लिया संकल्प
"हमारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण" विषय पर संगोष्ठी, छात्राओं ने लिया संकल्प
-ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अमरनाथ गर्ल्स कॉलेज में हुआ आयोजन
मथुरा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और वेणु कवच फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में "हमारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण" विषय पर एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बी0 एड0 की छात्राओं ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये, मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा एवं सदस्य स्थाई लोक अदालत मथुरा सुश्री प्रतिभा शर्मा रहीं ।
न्यायाधीश श्रीमती नीरू शर्मा ने बताया कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनों ही एक दूसरे से जुड़े हुए मुद्दे हैं, हमें अपने आने वाली पीढ़ी को जागरूक बनाने के लिए इनके लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए, छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से हम वर्गीकृत करके कूड़े का निस्तारण कर सकते हैं और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बना करके अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं, स्थाई लोक अदालत मथुरा की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग पर्यावरण की चुनौतियों को झेल रहे हैं और इसका उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है, उन्होंने अपने बचपन के यादें याद करते हुए कहा कि बचपन में लौट जाने का मन करता है, कहा कि रेणु फाउंडेशन निरंतर ही सेवा से जुड़े हुए ज्वलंत विषयों को उठाता रहता है ।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई, मुख्य अतिथियों द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया एवं बी0एड0बकी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गई, प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार वाजपेयी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, प्रथम स्थान पर ज्योति एवं ईशा, द्वितीय स्थान पर प्रिया एवं भावना तथा तृतीय स्थान पर रितु एवं प्रिया वर्षा रहीं, विजयी छात्राओं को वेणु कवच फाउंडेशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से प्रमाण पत्र प्रदान किए गये, इस दौरान बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 आरती पाठक, डॉ0 सरिता आदि उपस्थित रहे ।