
माँ वैष्णो की भव्य शोभायात्रा में माता रानी के जयकारों से नगरी हुई भक्तिमय
माँ वैष्णो की भव्य शोभायात्रा में माता रानी के जयकारों से नगरी हुई भक्तिमय
मथुरा। मां वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में माँ वैष्णो देवी की 19वीं भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा में विभिन्न कलात्मक झॉकियों, माँ वैष्णो का डोला, काली अखाड़े से सुसज्जित थी, वृन्दावन, मथुरा के बैण्ड एवं नासिक का पीसीएम ढोल अपनी स्वर लहरियों से वातावरज को गंुजायमान कर भक्ति मय बना रहे थे। काली का स्वरूप व पटेबाज अपनी पटेबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे। पंरपरागत परिधान में 121 मातृ शक्तियाँ कलश धारण कर पथ संचलन कर रही थी।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से धर्म ध्वजा गणेश जी, श्रीराम दरवार, मेहंदीपुर बालाजी, राधारमन, चामुण्डा देवी, माँ यमुना जी, महालक्ष्मी, महासरस्वती, महाकाली के स्वरूपों सहित विभिन्न झॉकियों शोभायमान थी, भगवती का मुख्य डोला भक्तों के आकर्षक का केन्द्र रहा, शोभायात्रा स्वामी घाट से प्रारम्भ होकर चौक बाजार, मण्डी रामदास, डीगगेट, रूपम टाकीज चौराहा होती हुई गोविन्द नगर थाने के निकट जवाहर विद्यालय इण्टर कालेज के मैदान में पहुँची। वहां वेदोक्त रीति से मंत्रोच्चारण में मध्य भगवती का पंचामृत महाभिषेक, कन्या लांगुरा पूजन किया गया।
शोभायात्रा में मण्डल के अध्यक्ष डा0 अंशुमान गोयल, महासचिव शशांक पाठक, विवेक सूतिया, बंटी गोला, अमर शर्मा, सौरभ अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, कमल कैटर्स, अंकित कसेरे, चिराग वर्मा, अनुज राजपूत, हिमांशु सूतिया, अंकुर बीएसए, अजय वर्मा, रोहित कोयला, दिलीप शर्मा, गिरधर, अंकुर, विशाल, दीपक, गौरव, कुषाग्र अग्रवाल, सुमित, राजेश, तरूण, विवेक सूतिया, कन्हैया अग्रवाल, अंकित कसेरे, चिराग वर्मा, दीपक बंसल, सोना पाठक, दिव्यांक अग्रवाल, दीपक गोला, प्रणव गोस्वामी, अंकित वर्मा, मोहित अग्रवाल, दीपक गोला, जीतू सैनी, विजय बंसल, आशीष अग्रवाल, अर्चन पाठक आदि थे।