
रासायनिक उर्वरक का प्रयोग संतुलित मात्रा में कम करें-मेघ श्याम
रासायनिक उर्वरक का प्रयोग संतुलित मात्रा में कम करें-मेघ श्याम
मथुरा। रासायनिक उर्वरक का प्रयोग संतुलित मात्रा में कम करें वैकल्पिक रूप में इफको नैनो उर्वरक नैनो डीएपी एवं नैनो तरल यूरिया को बढ़ावा दें, नैनो उर्वरक अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान सभा, एवं महा सदस्यता अभियान का आयोजन बी पैक्स बेरी, फरह मथुरा में किया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ठा. मेघश्याम सिंह, अध्यक्षता सुल्तान सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी संघ एवं इफको प्रतिनिधि मथुरा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष सुनील तरकर, डायरेक्टर जिला सहकारी संघ अजय परखम, महानगर उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय, दिनेश चौहान, सोनवीर परिहार, जीतू प्रधान आदि मौजूद रहे, विधायक मेघश्यम ने कहा कि सभी किसानो को इफको के नैनो टेक्नोलॉजी से बने उत्पाद इफको नैनो यूरिया प्लस, इफको नैनो डीएपी ,सागरिका तरल, एन पी के कंसोटिया के विषय में किसानो को विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा पारंपरिक यूरिया से होने वाले नुकसान के बारे विस्तार से जानकारी दी साथ ही उनके द्वारा खा गया कि आगामी रबी सीजन में आलू की फसल हेतु कृषकों को एनपीके अथवा डीएपी जो अधिक आवश्यकता होती हैं ।