
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही, संग्रह किये 29 नमूने
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही, संग्रह किये 29 नमूने
-जनपद मथुरा है कुट्टू प्रोन क्षेत्र, लगातार होती रही हैं कार्यवाही
मथुरा। नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत खाद्य सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है, विभिन्न स्थानों से 29 खाद्य पदार्थों के नमूने विश्लेषण हेतु संग्रहित किए हैं, टीम ने बाजारों से कुट्टू के आटा के सात, मूंगफली दाना का एक, सेंधा नमक के तीन, देशी घी के चार, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का एक, पेड़े के दो, समां का चावल का एक, सिंघाड़े का आटा का एक, साबूदाना का दो, अरहर दाल का एक, गाय के दूध का एक, शहद का एक, खोआ बर्फी का एक, पैक्ड काजू का एक, सूजी का एक, कुट्टू की मिगी का एक नमूना लिया है।
इस प्रकार 29 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी, सचल दल में भरत सिंह मोहर सिंह कुशवाह अरूण कुमार दलवीर सिंह राम नरेश धर्मेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह एवं रीना शर्मा सम्मिलित रहीं, खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान आगामी पर्वों तक जारी रहेगा, जनपद मथुरा कुट्टू प्रोन क्षेत्र है यहां पर पूर्व में खुले कुट्टू के आटे के सेवन से फूड प्वाइजनिंग की घटनाएं हो चुकी हैं जिसके कारण खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही खुले कुट्टू के आटे के विक्रय भंडारण पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है ।