अक्षय तृतीया : राधा दामोदर मंदिर में शुरू हुई तैयारियां
अक्षय तृतीया : राधा दामोदर मंदिर में शुरू हुई तैयारियां
-अक्षय तृतीया के दिन होंगे राधा दामोदर मंदिर में चंदन श्रृंगार के दर्शन
मथुरा । वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में अक्षय तृतीया तैयारियां जोरो पर चल रही है, मंदिर परिसर में सेवायतो द्वारा अक्षय तृतीया के पावन मौके पर ठाकुर राधा दामोदर लाल के चंदन श्रृंगार हेतु चंदन घिसने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, मंदिर के सेवायत द्वारा लगातार 45 दिनों से चंदन घिसने का कार्य किया जा रहा है ।
मंदिर के सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बड़े गोसाई महाराज आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के सानिध्य में मंदिर परिसर में करीब 45 दिन पहले ही चंदन घिसने का प्रारंभ हो चुका है, मंदिर परिसर में प्रतिदिन सेवायतो द्वारा चंदन घिसने का कार्य किया जा रहा है, अक्षय तृतीया के दिन ठाकुर राधा दामोदर लाल का चंदन श्रृंगार किया जायेगा, इस मनमोहक दृश्य को पाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु ठाकुर राधा दामोदर मंदिर पहुंचते हैं, बताया कि यह चंदन दक्षिण भारत से मनाया जाता है, इस चंदन को और भी ठंडा बनाने हेतु कपूर इत्र आदि जड़ी बूटियों का मिश्रण किया जाता है जिससे ठाकुर राधा दामोदरलाल को गर्मी से राहत मिल सके ।