
मथुरा में 6739 लाख की लागत से बनेगा 4 मंजिला सर्किट हाउस
मथुरा में 6739 लाख की लागत से बनेगा 4 मंजिला सर्किट हाउस
-मथुरा सर्किट हाउस का दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में 15 माह में बनकर होगा तैयार
मथुरा । जनपद में करीबन 6739.69 लाख की लागत से 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 4 मंजिला मथुरा सर्किट हाउस तैयार किया जा रहा है, अगले 15 महीनों में मथुरा सर्किट हाउस बन कर तैयार हो जायेगा, सोमवार को सांसद हेमा मालिनी, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने सर्किट हाउस का भूमि पूजन किया।
वेटरनेरी विवि के कृषि फ़ार्म स्थित दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में इस सर्किट हाऊस का निर्माण होना है, इस पर 6739.69 लाख की लागत आएगी, भूमि पूजन कार्यक्रम में गोवर्धन के विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के एसीईओ मदन चंद्र दुबे, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र शामिल हुए, आर्किटेक्ट मयंक गर्ग ने सांसद हेमा मालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को सर्किट हाउस परियोजना की डिटेल जानकारी दी।
जिलाधिकारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लम्बे समय से सर्किट हाउस की आवश्यता महसूस की जा रही थी, अगले 15 माह में यह सर्किट हाउस बनकर तैयार होगा, निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा, यह भूतल सहित चार मंजिल का होगा, इसमें 42 लोगों के लिए डॉरमेट्री और दो बड़े आवास टाइप टू होंगे, बताया कि इसके प्रथम भूतल पर 70 सीटर कान्फ्रेंस हाल, 72 सीटर डाइनिंग हॉल और पार्किंग बनेगी, प्रथम तल पर 8 रूम, 4 जनरल सूट, द्वितीय तल पर 10 रूम, 2 जनरल सूट, तृतीय तल दो वीआईपी सूट, 4 जनरल सूट तथा चौथी मंजिल पर डाइनिंग हाल, मीटिंग हॉल और दो वीवीआईपी सूट तैयार होंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीइओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जनाष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था, भूमि पूजन इस मौके पर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, संजय गोविल, ज्ञानेंद्र राणा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे ।